जवा जनपद सीईओ,उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान। भ्रष्टाचार पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।
जवा रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 की है जहा पर प्रधानमत्री सड़क से पाटीटोला गांव के लिए 150 मीटर की पीसीसी रोड बनाई जा रही जिसमे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसे आप देख सकते है कि किस तरह से शासन द्वारा मंजूर राशि राशि का बंटरवाट कर घटिया किस्म का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे 60mm की गिट्टी ड़ालकर उसके ऊपर 14:1 के रेशियो में सीमेंट, नदी का बालू और थोड़ी सी गिट्टी का मिश्रण कर का लेप किया जा रहा है जिसकी जानकारी उपयंत्री, सहायक यंत्री और जवा जनपद सीईओ को भी है लेकिन संबंधित अधिकारी आंख मूंदकर भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है। जिसके लिए ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है कि जल्द घटिया निर्माण की जांच नही हुई तो जिला सीईओ रीवा से शिकायत की जाएगी इसके बाद भी कार्यवाही नही हुई तो जवा जनपद के सामने धरना किया जाएगा। सवाल यही की आखिर कब तक जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार होता रहेगा और भ्रष्ट अधिकारियों से क्षेत्र की जनता को छुटकारा मिलेगी।






Total Users : 13161
Total views : 32012