Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: गढ़वा गांव के पास संकीर्ण जगह पर दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार एक युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी।उपचार हेतु भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, अस्पताल में नही मिले कोई डाक्टर

Jawa News: गढ़वा गांव के पास संकीर्ण जगह पर दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार एक युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी।उपचार हेतु भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, अस्पताल में नही मिले कोई डाक्टर

0
Jawa News: गढ़वा गांव के पास संकीर्ण जगह पर दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार एक युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी।उपचार हेतु भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, अस्पताल में नही मिले कोई डाक्टर

गढ़वा गांव के पास संकीर्ण जगह पर दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार एक युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी।उपचार हेतु भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा। अस्पताल में नही मिले कोई डाक्टर।

     जवा/ रीवा जिले के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते दुर्घटनाग्रस्त युवक का उपचार जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नही हो सका जिसे परिजनों को महंगे प्राइवेट अस्पतालों के सहारा लेना पड़ा। ये एक शासकीय अस्पताल की बात नही है जिले के सभी अस्पतालों की यही हाल है।
बताया जाता है कि बरेतीकला निवासी चंचल कुशवाहा पिता राघवदास कुशवाहा आज सुवह करीब 6 बजे के आसपास अपने गांव से जवा दुकान खोलने आ रहा था तभी गढ़वा गांव के नहर के पास सड़क किनारे रखे गिट्टी, बालू, ईटा और दूसरी ओर अन्य वाहन खड़े होने से जगह कम थी जैसे ही युवक चंचल वहा पहुचा सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर मे गिट्टी, ईटा से टकरा गया और जबरजस्त दुर्घटना का शिकार हो गया। जबकि शासन प्रशासन को चाहिए कि जितने भी गिट्टी,बालू, ईटा के ठीहे सड़क किनारे बने हुए है उन्हें सड़क से 50 फिट अंदर रखवाना चाहिए तथा सड़क किनारे खड़े वाहनो को सड़क से हटवाना चाहिए। ताकि लोगो को दुर्घटना से बचाया जा सके। लेकिन स्थानीय पुलिस के सह पर जगह जगह ऐसे ठीहे और सड़क किनारे खड़े वाहन मिलेंगे। जिसके लिए रीवा एसपी का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहे है कि उक्त मामले में ध्यान देने का कष्ट किया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here