अयोध्या में प्रभु रामलला के नव विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को समर्पित थी श्री मद् भागवत कथा -रामभिलाष जी महराज
सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के तराई अंचल स्थित सिद्ध संत बाबा गिरनारी दास आश्रम में २१फरवरी से आरंभ हुई श्री मद् भागवत कथा का समापन २८फरवरी को कन्या पूजन और विशाल भंडारे के साथ हुआ। भंडारे के पूर्व १२१कन्याओं का विधि विधान से पूजन कथा व्यास आचार्य रामभिलाष जी महराज के आचार्यत्व में श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक सर्जेश पांडेय, नरसिंह आश्रम पुजारी सुरेन्द्र दास तिवारी,श्री हनुमान कथा समिति के किशोरी लाल मिश्रा, पत्रकार राजेश्वर मिश्रा, पंडित कृपाचार्य जी, समाजसेवी विजय शुक्ला, पंडित रावेद्र तिवारी, अखंड प्रताप सिंह, पुजारी उधौ सोनी और क्षेत्रीय सनातन धर्मानुरागियों नें किया। कन्या पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का शुभारंभ कन्या भोजन से हुआ।इस अवसर पर कथा व्यास और श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के संयोजक आचार्य रामभिलाष महराज जी नें कहा कि सालाना आयोजित होने वाली यह दिव्य कथा लोक मंगल के संकल्प से साथ होती है।इस बर्ष की यह कथा अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के नव्य मंदिर में दिव्य विग्रह को समर्पित थी।यह आयोजन क्षेत्रीय सनातन धर्मानुरागियों के सहयोग से लोक कल्याणार्थ होता है।श्री हनुमान कथा समिति के अध्यक्ष सर्जेश पांडेय ने कहा कि सालाना आयोजित हो रहा यह दिव्य आयोजन सनातन धर्म और संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को जीवंतता देनें वाला है। आचार्य रामभिलाष जी महराज के अथक प्रयासों और क्षेत्रीय सनातन धर्मानुरागियों के सहयोग से यह आयोजन क्षेत्र के लिए मंगलकारी है,इसकी निरंतरता वनीं रहे यह हमारा सबका प्रयास होना चाहिए।भंडारा आयोजन में प्रमुख रूप से श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक सर्जेश पांडेय, समाजसेवी वी.डी.पांडेय,नरसिंह आश्रम पुजारी सुरेन्द्र दास तिवारी,श्री हनुमान कथा समिति के किशोरी लाल मिश्रा, पत्रकार राजेश्वर मिश्रा, डाक्टर देवदास द्विवेदी,जनपद सदस्य प्रवल पांडेय, सरपंच जोन्हा धनेन्द्र द्विवेदी,पंडित कृपाचार्य जी, समाजसेवी विजय शुक्ला, पंडित रावेद्र तिवारी,अखंड प्रताप सिंह, रघुपति प्रसाद मिश्रा, चंदन पांडे, दिलीप मिश्रा,केपी सिंह, सरपंच केदार सोनी,दिनेश सिंह, मनोज कुशवाहा, अभिषेक तिवारी, पवन शास्त्री,यस.पी.सिंह,सुभाष सिंह,मोहम्मद रहीस, मसूरिया दीन तिवारी, वीरेंद्र सिंह,पुजारी उधौ सोनी,राम सूरत मिश्रा,राजा बाबू कोरी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय सनातन धर्मानुरागियों नें सहयोग और सहभागिता की।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: कन्या पूजन और विशाल भंडारे से संपन्न हुई बाबा गिरनारी दास आश्रम में सप्त दिवसीय श्री मद् भागवत कथा