हंगामेदार रही जनपद सभागार जवा में सामान्य सभा की बैठक
जनपद पंचायत जवा में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत जवा अध्यक्ष श्रीमती रन्नु पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में जनपद उपाध्यक्ष झंडीलाल वर्मा ,संचार संकर्म समिति अध्यक्ष प्रवल पाण्डेय,जनपद सदस्य वृजेन्द्र सिंह सहित अन्य जनपद सदस्य एवं प्रभारी सीईओ इन्द्र मोहन मिश्रा लेखापाल महेंद्र पाण्डेय ऋषभ तिवारी सहित अन्य कुछ विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।वैठक की शुरुआत में स्वर्गीय जनपद सदस्य श्रीमती मुन्नी देवी आदिवासी वार्ड क्र.4 खाझा चंम्पागढ वडा़छ के गत दिवस असमय निधन हो जाने पर सभी जनपद सदस्यों सहित गणमान्य नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात समान्य सभा की वैठक की शुरुआत की गई जो काफी हंगामेदार रही जनपद सदस्य वृजेन्द्र सिंह रेखा शुक्ला ने जनपद पंचायत समान्य सभा की बैठक मे पारित किये गये प्रस्तावो पर किसी भी तरह की कार्रवाई का पालन ना किये जाने एवं खराब हैंड पम्पो की मरम्मत ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सदन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। संचार निर्माण समिति अध्यक्ष प्रवल पाण्डेय ने भी सामान्य सभा की बैठक में पारित प्रस्तावों पर अमल ना होने एवं विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सदन की बैठक समान्य सभा में भाग नही लेते जो बहुत ही चिंताजनक है।जिस पर सदन का ध्यानाकर्षण कराते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया गया जिसको सभी जनपद सदस्यों ने पीएचई आर ईएस राजस्व बिजली स्वास्थ्य कृषि शिक्षा बीआरसीसी जवा विभागीय उपयंत्रियो के एक मत के साथ पारित कर कार्रवाई हेतु जिला कलेक्टर रीवा के पास भेजने के निर्देश दिया गया।साथ ही आवश्यक प्रस्वावो पर चर्चा सदन का ध्यानाकर्षण किया गया।जनपद अध्यक्ष श्रीमती रन्नू पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता के साथ करें जिससे आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। आभार प्रदर्शन सीईओ इन्द्रमोहन मिश्रा ने किया उक्त अवसर पर जनपद सदस्य हीरालाल माझी कप्तान सिंह चर्मकार प्रभावती वर्मा सहित अन्य जनपद सदस्यों ने भाग लिया।
Jawa News: आधा दर्जन विभागीय अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13158
Total views : 32009