Home विन्ध्य प्रदेश Rewa JAWA NEWS अधिवक्ता संघ जवा के क्रमिक धरने पर राज्यसभा सांसद ने पहुचकर दिया समर्थन

JAWA NEWS अधिवक्ता संघ जवा के क्रमिक धरने पर राज्यसभा सांसद ने पहुचकर दिया समर्थन

0
JAWA NEWS  अधिवक्ता संघ जवा के क्रमिक धरने पर राज्यसभा सांसद ने पहुचकर दिया समर्थन

जवा/अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ जवा के द्वारा विगत 23 दिनों से क्रामिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे अधिवक्ता संघ की प्रमुख मांगो में जवा को नगरपरिषद बनाया जाय, जवा में सिविल कोर्ट की स्थापना, एसडीएम कोर्ट की पदस्थापना के साथ नियमित अनुविभागीय अधिकारी की पद स्थापना, जवा में सिविल अस्पताल के साथ साथ जवा में कृषि उपज मंडी एवं उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है  

  
             लेकिन शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके समर्थन में आज 23वे दिन राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और पिछड़ावर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश पटेल, समाजसेवी व रिटायर्ड सीएसपी बीड़ी पांडे ने अधिवक्ता संघ जवा के धरना प्रदर्शन में पहुचकर अधिवक्ताओं के मांगो को लेकर जायज बताते हुए समर्थन दिए। उस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि आपके जायज मांगो का समर्थन करते है यदि मेरी सरकार होती तो समस्या का हल किया जाता, फिर भी सांसद विधायक से जायज मांगो को पूरा करने की मांग करते है इसके बाद समस्या हल नही होने पर मामले को उच्च सदन में उठाने की बात कही आगे उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ के साथ सदैव साथ खड़ा रहूंगा।
वही अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा,अधिवक्ता वीके पांडेय, श्रवण चौरड़िया  राधेश्याम तिवारी ने कहा  पिछले वर्ष भी इन्ही सभी मांगो को लेकर व्यापार मंडल जवा और अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 84 दिन का क्रमिक धरना प्रदर्शन किया गया था और स्थानीय विधायक दिव्यराज सिंह और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया था लेकिन 1 वर्ष बीतने के बावजूद एक भी मांग को पूरा नही किया गया, सिर्फ झूठे आश्वासन दिया गया था


          इस बार जब तक मांगे पूर्ण नही होगी तब तक अनवरत क्रमिक धरना जारी रहेगा और समय आने पर उग्र आंदोलन व भूख हड़ताल भी किया जाएगा अब देखना यही होगा कि इस चुनावी सरगर्मी में मांगे पूर्ण होगी या यूं ही आश्वासन का दौर चलता रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से  राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पिछड़ावर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, एडवोकेट वीके पांडेय, राजनाथ जैसवाल उपाध्यक्ष अभिलाष त्रिपाठी,सचिव राधेश्याम तिवारी, सह सचिव श्रवण चौरसिया, कोषाध्यक्ष रामरतन गुप्ता, व्यापार मंडल जवा अध्यक्षक दिनेश गुप्ता,0रमेश द्विवेदी, रामचंद्र मिश्रा,एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, कमल मिश्र, एडवोकेट केशव सिंह, एडवोकेट केके तिवारी, कमल चंद्र मिश्रा, एडवोकेट बृजेश द्विवेदी,सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here