[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Jawa Newsप्रधानमंत्री के 9 वर्ष के सफलतम पूरे होने पर बूथों में किया जा रहा है महा जनसंपर्क अभियान

जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा और सिरमौर की जनपद अध्यक्ष रवीना साकेत ने जवा मण्डल के कई बूथों पर किया जनसंपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा रीवा ज़िले के सिरमौर विधानसभा के मंडल जवा में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा जनपद सिरमौर की अध्यक्ष रवीना साकेत द्वारा महा जन संपर्क अभियान के तहत घर घर जाकर लोगो से मुलाकात कर चौपाल लगाई जा रही है वहीं जवा मण्डल के भानिगवा शक्ती केन्द्र के बूथ क्रमांक 140,141,142,143,145, कोनी शक्ति केन्द्र के बूथ क्रमांक 58,59,60,61, अतरैला शक्ति केन्द्र के बूथ क्रमांक 119 में आम जनता से संपर्क कर सरकार की संचालित जन हितैषी योजनाओं के बारे में लोगो को बताया वहीं प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं का पत्रक भी वितरित किया वहीं पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जानें और उसका लाभ भी ले साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बुद्धजीवियो से भी जन संपर्क कर भूतपूर्व सैनिक गायत्री प्रसाद शुक्ला गडेहरा सरपंच नारायण दास मिश्रा चौरी डाडी में भूत पूर्व सैनिक सुब्रन लाल कोल देवघर में भूत पूर्व सैनिक रामजी शर्मा से मिलकर जन समर्थन मागा एवम मिस काल करवाया महा जन संपर्क अभियान में मंडल के मिडिया प्रभारी सत्यदेव विषकर्मा भानिगवा सयोजक ओम पांडेय कोनी शक्ती केन्द्र के सायोजक सच्चिनंद पांडेय सह संयोजक सीता शरण यादव अतरैला शक्ति केन्द्र के सह संयोजक अर्जुन सिंह प्रदीप तिवारी साहित बूथ अध्यक्ष महामंत्री बीएलए 2 एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.


- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores