जवा/ अधिवक्ता संघ जवा का तहसील परिसर जवा में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 112वें दिन भी क्रमिक धरना जारी है वहीं पर अधिवक्ता संघ जवा के सचिव राधेश्याम तिवारी ने बताया कि कितनी बड़ी विडम्बना है कि आज सामाजिक सरोकार के विषय में भी शासन सत्ता के द्वारा इस तरह उदासीनता का परिचय दिया जा रहा है। रीवा जिले की जवा ही एक मात्र ऐसी तहसील है जो नगर परिषद से कोसों दूर है यहां तक की प्रदेश के मुख्यमंत्री के घोषणा के बावजूद भी जवा में आज तक नियमित अनुविभागीय अधिकारी की पद्स्थापना नहीं हो पाई है जिससे साफ जाहिर होता है कि घोषणाएं केवल मंच तक ही सीमित होते हैं उनकी 6 सूत्रीय मांगों में जवा को नगरपरिषद बनाया,नियमित अनुविभागीय अधिकारी की पद स्थापना, सिविल न्यायालय की स्थापना, सिविल अस्पताल की स्थापना, उप पंजीयक की स्थापना एवं कृषि उपज मंडी की मांग को लेकर क्रमिक धरना किया जा रहा है ।
जिसके लिए सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने आज 10 अगस्त को मुख्यमंत्री के रीवा आगमन पर घोषणा कराने का आश्वासन दिया गया था अब देखना यही होगा कि क्या मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जाएगी या यूं ही आश्वासन का दौर चलता रहेगा।
Jawa News:अधिवक्तासंघ जवा का 112वें दिन भी क्रमिक धरना जारी, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने अधिवक्ताओ को दिए थे आश्वासन
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान