रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा में सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह के नेतृत्व मे अनवरत विकास यात्रा जारी है आज ग्राम पंचायत बसरेही, चौखंडी तेदुनी परिहारिनपूर्वा के बाद विकास यात्रा कुठीला ग्राम पंचायत पहुंची जहा भाजपा युवा मोर्चा शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व मे बाइक रैली निकालकर सिरमौर विधायक का स्वागत किया इसके बाद कुठीला सरपंच किरण राजेश सिंह (लालजी) द्वारा सिरमौर विधायक का स्वागत किया वही सिरमौर विधायक ने कहा कि इस विकास यात्रा के माध्यम से हम आम जनता के बीच पहुंचकर शासन की योजनाओं का समीक्षा भी कर रहे हैं की कितने लोग अभी लाभ वंचित हैं उनको लाभ कैसे मिले आज सिरमौर विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है हर जगह पक्की सड़क नल जल योजना के माध्यम से पानी गांव गांव बिजली की व्यवस्था करने का काम हमारी सरकार ने किया है हमारा पूरा प्रयास रहेगा की कुठीला का समुचित विकास हो इस मौके पर भाजपा नेता दिनकर द्विवेदी महामंत्री बालेंद्र सिंह पुनीत सिंह सरपंच अतरैला रामभवन पांडेय कल्याणपुर सरपंच सुरेन्द्र सिंह रामगढवा सरपंच प्रतिनिधि बीडी सिंह डिंपू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी रामपाल सिंह पुष्पराज सिंह परिहार बारहुला सरपंच प्रतिनिधि दीपक तिवारी दीपू जनपद सीईओ एसके मिश्रा बिजली विभाग के सुधीर मिश्रा एसडीओ पीएचई पटेल जी अतरैला थाना प्रभारी जनपद के अमित पांडेय एपीओ नागेन्द्र सिंह युवा मोर्चा के कुंवर प्रांजुल सिंह संदीप सिंह विपिन सिंह सचिव कमलाकांत प्यासी भाजपा नेता कंचन मिश्रा मंच का सफल संचालन महामंत्री अखिलेश सिंह ने किया इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.







Total Users : 13152
Total views : 31999