[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

JABAPUR NEWS नशीले इंजैक्शन के कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने ड्रग इंस्पैक्टर के साथ क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

कहा विगत 5 वर्षों में नशीले इंजैक्शन के साथ पकड़े गये आरोपियेां से पूछताछ कर सोर्स का लगायें पता बिना प्रिस्कृप्शन के नशीली दवाईयॉ एवं इंजैक्शन सप्लाई करने वालों का करायें ड्रग लायसेंस निरस्त

पुलिस कन्ट्रोलरूम में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा की उपस्थिति में ड्रग इंस्पैक्टर एवं क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों की एक बैठक ली गयी।
बैठक में नगर पुलिस चौकी रांझी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान , उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुशील चौहान, थाना प्रभारी रांची श्री सहदेव राम साहू, ड्रग इंस्पैक्टर श्री शरद जैन एवं देवेन्द्र जैन सहित क्राईम ब्राच में पदस्थ अधिकारी थे।

        पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) ने कहा कि नशे का सेवन निश्चित तौर पर युवा पीढी को खोखला कर रहा है, नशे का आदी हो जाने पर नशे की पूर्ति हेतु युवा वर्ग चोरी, लूट, नकबजनी जैसी घटनायें करने लगते हैं, इस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। नशीले इंजैक्शन बेचने की  शिकायतें आती रहती हैं, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं, पकड़े गये नशीले इंजैक्शन का सोर्स पता कर सम्बंधित का ड्रग लायसेंस निरस्त करायें इसके साथ ही पता करें कि बिना प्रिस्कृप्शन के किनके द्वारा नशीले इंजैक्शन बेचे जा रहे हैं ताकि प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores