Friday, December 5, 2025

JABALPUR NEWS UPSC व MPPSC की परिक्षा की तैयारी कर रहे 42 बच्चों को परिक्षाओं की तैयारी के सम्बंध में पुलिस कन्ट्रोलरूम में कार्यशाला आयोजित कर दिया गया मार्गदर्शन

पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास तथा कैरियर काउंसलिंग हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस ईकाईयों में सैमिनार आयोजित कर सही दिशा प्रदान करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर.सिंह परिहार (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में दिनॉक 1-5-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस परिवार के एैसे बच्चें जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हेतु ‘‘ ऑपरेशन ज्योति’’ का श्ुाभारंभ किया गया है। कैरियर काउंसलिंग ‘‘ ऑपरेशन ज्योति’’ में बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुये एक्सपर्ट काउंसलर द्वारा काउसलिंग करते हुये सही दिशा प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनॉक 11-5-23 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) की उपस्थिति में ‘‘ ऑपरेशन ज्योति’’ के तहत मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परिक्षा की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार के बच्चों हेतु एक कार्यशाला आयोजित करते हुये परिक्षाओं की तैयारी किस प्रकार करें के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया गया।

image 105


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कार्यशाला में उपस्थित 42 बच्चों से संवाद करते हुये बताया कि आपके पिता ड्यूटी की व्यस्तता के कारण आपके भविष्य पर जैसा ध्यान दिया जाना चाहिये वैसा ध्यान नहीं दे पाते है, इन्हीं सब बातों को ध्यान मे रखते हुये पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा आपके बेहतर भविष्य हेतु कार्यशाला आयोजित कर परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बंध में मार्गदर्शन हेतु आदेशित किया गया है। आज ंइस कार्यशाला के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परिक्षा की संरचना, प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी कैसें करें, प्रारम्भिक परीक्षा का प्रयास कैसे करें, वैकल्पिक विषय का चुनाव कैसें करें, सामान्य अध्यन की तैयारी कैसें करें, एथिक्स एवं इंटी्िरग्रटी पेपर, उत्तर लेखन अभ्यास की भूमिका , प्रश्नोत्तरी आदि के सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), , परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री आदर्श कांत शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमति अंकिता खातरकर, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर द्वारा बताया जायेगा।

image 106


कार्यशाला में उपस्थित 42 बच्चों को यू.पी.एस.सी. परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), , परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री आदर्श कांत शुक्ला के द्वारा तथा एम.पी.पी.एस.सी परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमति अंकिता खातरकर, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया साथ ही बच्चों द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार विषय पर पूछे गये सवालों को जवाब देते हुये शंकाओं का समाधान किया गया।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores