जबलपुर। जिले की पाटन पुलिस ने एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनका पुलिस द्वारा पाटन की सड़कों पर जुलूस निकाला गया. उस दौरान दोनों आरोपी रास्ते भर बोलते रहे कि “अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है” वहीं हत्या का मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशीष बेहुरे अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बीजेपी नेता ने मारी थी गोली
घटना के समय मृतक रामराज नंदेसरिया के चचेरे भाई राघव शर्मा मौके पर मौजूद थे. राघव ने बताया कि 26 जनवरी की देर रात करीब 9 बजे रामराज और वह खेत से लौते थे. तभी वह अपने घर के बाहर खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे. तभी पप्पू बर्मन नाम का युवक सामने से निकला. इसी बीच रामराज ने उसे रोककर पूछ लिया कि वह कहां जा रहा है. इसी बात पर शराब के नशे में धुत पप्पू ने रामराज से विवाद कर लिया. पप्पू नाम का युवक मौके से तो चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद अपने साथ भाजपा नेता आशीष बेहुरे और कृष्णा चौधरी को लेकर पहुंच गया.जिसके बाद आशीष ने अपनी 12 बोर की बंदूक से रामराज पर फायर कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद चचेरा भाई राघव शर्मा ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग ओर परिजन मौके से घायल रामराज को लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक रामराज की मौत हो चुकी थी।
आरोपियों का निकाला जुलूस
पाटन पुलिस ने आरोपी पप्पू बर्मन और उसके एक अन्य साथी कृष्णा चौधरी को दबोच कर उनकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने पाटन थाना के मुख्य द्वार से आरोपियों का जुलूस निकाला. हाथों में हथकड़ियां डालकर पुलिस ने आरोपियों को पूरे इलाके में घुमाया. पुलिस की सख्ती और सलूक के बाद आरोपियों ने भी अपराध से तौबा करने की कसम खा ली. वहीं गोली मारकर युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशीष बेहुरे अब भी फरार बताया जा रहा है. बहरहाल घटना के बाद पाटन पुलिस ने आरोपी आशीष बेहुरे, कृष्णा चौधरी और पप्पू बर्मन के खिलाफ 294, 302 हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था. हत्या के मुख्य आरोपी भाजपा नेता की तलाश कर रही है।
अनुपम अनूप
Jabalpur News: BJP नेता के दो साथी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान