Friday, December 5, 2025

JABALPUR NEWS फेसबुक पर पुलिसवाला बन युवती से दोस्ती कर आवश्यकता बता 1लाख83 हजार रूपये ले धोखाधड़ी करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार

धोखाधड़ी से प्राप्त किये गये रूपयों में से नगद 25 हजार रूपये , 2 मोबाईल, बैंक का कार्ड, डेबिट कार्ड, खाखी वर्दी, ब्राउन बैल्ट एवं 1 जोडी जूता जप्त

थाना घमापुर में 29 वर्षिय युवती ने शिकायत की उसकी फेसबुक पर एक लड़के से बातचीत शुरू हुई जिसने अपनी आई डी अजय सिंह के नाम से बनायी थी और वह बोलता था कि मेरा नाम अमित सिंह राजपूत है एवं पुलिस में एसआई की पोस्ट पर हूँ ,हमेशा एसआई अमित सिंह फोटो और वीडियो भेजता था, इसलिये उसे भरोसा हो गया कि ये ही अमित सिंह है। और फिर धीरे धीरे ज्यादा दिन हो गये बात करते करते तब वह बोला कि आप मुझे पसंद हो और मैं आपसे शादी करना चाहता हूँ तो उसने यह बात अपने घरवालांे से बतायी तो वो भी बोले की ठीक है उस लड़के से मिल लेंगे और यही बात उसनेे उस लड़के को बोली की मैं और मेरे घरवाले तैयार हैं शादी के लिये और तुमसे और तुम्हारे घरवालों से मिलना चाहते है तो वह बोला ठीक है में अभी सागर के सिविल लाईन थाने में हूँ और मैं कुछ दिन बाद आउँगा और वह अपने मां बाप से फोन पर बात करता था और जब भी मैं उसको वीडियो कॉल करने या आने के लिये बोलती थी तो वह कुछ न कुछ बहाना बनाता था तथा वह किसी न किसी बहाने से उससे पैसे मांगता था ,उसने उक्त लड़के पर भरोसा करके एक बार 90 हजार रूपये , 61 हजार रूपये तथा एक बार 32 हजार रूपये भेजे और ऐसे ही फोन पर बात होते जब पांच छ महिने हो गये तो उसने और परिवार वालों ने उस लड़के से बोला कि तुम मिलने आओ बहुत समय हो गया है बातचीत होते. शादी कब करोगे तोे बोला कि मैं अपने घरवालो को भेज रहा हूँ मैं बाद में आउँगा और उस लड़के ने अपने घर से उसके घर पर दिनांक 20/04/2023 को तीन लोगंांे को शादी का रिश्ता लेकर भेजा जिसमे से एक लड़के का पिता और दो बड़े भाई कह रहे थे , जिनको देखकर उसे और उसके घरवालंों को शक हुआ की ये तो लड़के के परिवार वाले नही लग रहे हैं, तब उसने अमित ंिसह राजपूत को मिलने के लिये बुलाते हुये कहा कि तुम आओ मुझे तुम्हे देखना है कि तुम वही हो कि नहीं जिसकी तुम फोटो और वीडियो भेजते हो, बहुत जोर देने पर दिनांक 23/04/2023 को इण्डियन कॉफी हाउस घण्टाघर के सामने आया और जब उसने उस लडके को देखा तो वह वो लड़का नही था, जिसकी फोटो भेजता था। उसने कहा कि तुम वह नही हो, उसके द्वारा इतना बोलने पर उक्त लड़का वहां से भाग गया उसनेे फोन करके बोला कि तुम वह नही हो जिसकी तुम फोटो भेजते थे तो मैं तुमसे शादी नही कर सकती और तुम मेरे पैसे मुझे वापस कर दो और मेरे पास फोन मत करना, वह लड़का उसे धमकी देने लगा की तुम बात नही करोगी और शादी नही करोगी तो तुम्हे बदनाम कर दूंगा ,अपने हाथ की नस काट लूँगा मर जाउगा । पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त लड़के का नाम अमित उर्फ गोलू है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, प्राप्त निदेर्शो के तहत शिकायत जांच पर मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा प्रतिरूपण द्वारा छल करना और बेईमानी से रूपये लेना पाये जाने पर मोबाईल धारक के विरूद्ध थाना घमापुर में दिनंाक 4-5-23 को धारा 419, 420, भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये सायबर सेल की मदद से भागीरथ चौधरी निवासी ग्राम अंधुआ थाना संजीवनीनगर के किराये के मकान में दबिश देते हुये अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो फेस बुक पर दोस्ती कर पुलिस की वर्दी में फोटो और वीडियो भेज कर स्वयं को पुलिस में एसआई होना बताकर , रूपयों की आवश्यकता बताकर रूपये लेना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर धोखाधड़ी से प्राप्त किये गये रूपयों में से नगद 25 हजार रूपये , धोखाधड़ी में इस्तेमाल किये गये 02 एंड्रायड मोबाईल फोन कीमती लगभग 50 हजार रूपये, एक इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक का कार्ड, यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड, खाकी रंग की एक वर्दी, ब्राउन कलर का बेल्ट, एक जोड़ी ब्राउन कलर का जूता जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 171 भादवि का इजाफा किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये शेष राशि की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है तथा बैंक खाते फ्रिज किये जा रहे है।

image 56

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपी को पकड़ने एवं थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा, उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक संजीव सिंह, राकेश रावत, राकेश पाण्डेय, आरक्षक सूरज, विजय एवं थाना संजीवनी नगर के आरक्षक नितिन मिश्रा व साईबर सेल से आरक्षक संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores