Home जुर्म JABALPUR NEWS पुलिस अधीक्षक ने महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होेकर घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये किया है ‘शक्ति टास्क फोर्स‘ का गठन

JABALPUR NEWS पुलिस अधीक्षक ने महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होेकर घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये किया है ‘शक्ति टास्क फोर्स‘ का गठन

0
JABALPUR NEWS पुलिस अधीक्षक ने महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होेकर घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये किया है ‘शक्ति टास्क फोर्स‘ का गठन
image 36

‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा थाना गोरखपुर अंतर्गत जलपरी, आजाद चौक थाना ग्वारीघाट अंतर्गत उमाघाट, जिलहरी घाट, थाना ओमती अंतर्गत भंवरताल गार्डन, सिविक सैंटर चौपाटी, समदडिया मॉल, थाना कैंट अंतर्गत टैगोर गार्डन एवं खमरिया अंतर्गत डुमना नेचर पार्क आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुये दी गयी समझाईश.

image 35
     जबलपुर को छेडछाड मुक्त करने और बेटियो के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा मे तथा महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान की दृिष्ट से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा  अभिनव पहल  करते हुये  ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन कर शुभारंभ किया गया है।

      ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा थाना गोरखपुर अंतर्गत जलपरी, आजाद चौक थाना ग्वारीघाट अंतर्गत उमाघाट, जिलहरी घाट, थाना ओमती अंतर्गत भंवरताल गार्डन, सिविक सैंटर चौपाटी, समदडिया मॉल,  थाना कैंट अंतर्गत टैगोर गार्डन एवं खमरिया अंतर्गत डुमना नेचर पार्क आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुये समझाईश दी गयी एवं अनावश्यक खडे युवकों को घर जाने हेतु कहा गया।

    उल्लेखनीय है कि ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा महाविद्यालयों/स्कूल/ अन्य शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग स्थानों/सार्वजनिक स्थलों- आटो/बस स्टैण्ड, चौपाटी, पर्यटन स्थल, गार्डन, मॉल,  इत्यादी  भीड-भाड़ वाले एैसे संभावित स्थान जहॉ पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ दुव्यवहार की घटनायें घटित हो सकती है, पर सतत् रूप प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा  शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भ्रमण करते हुये समझाईश दी जा  रही है।
          वहीं ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ को और सुविधाजनक, और बेहतर बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा हैल्पलाईन नम्बर 7587632990 जारी किया गया है। उक्त जारी हैल्प लाईन नम्बर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में ड््यूटी अधिकारी के डेस्क पर  रहता है  जिसका उपयोग राउड द क्लाक ड्यूटी पर उपस्थित रहने वाले टेलीफोन ड्यूटी अधिकारियों के द्वारा  किया जाता है।

      उक्त हैल्प लाईन नम्बर पर छेडछाड, छींटाकशी या महिला सम्बंधी किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल कन्ट्रोलरूम ड्यूटी अधिकारी के द्वारा शक्ति टास्क फोर्स के प्रभारी अधिकारी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा  शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक दी जाती है इसके पश्चात अन्य समय में सम्बंधित थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी को सूचना से अवगत कराया जाता है, इस हेतु एक रजिस्टर संधारित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाली सूचनाओं को लिखा जाता है एवं सूचना पर क्या कार्यवाही की गयी इसका भी उल्लेख किया  जाता है।
image 37

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34