Friday, December 5, 2025

JABALPUR NEWS पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने समाज के प्रमुख जनों से प्रारम्भ किये जाने वाले विशेष अभियान ‘‘आस्था’’ के सम्बंध मे किया संवाद

‘‘आस्था ‘‘ अभियान का उद्देश्य एकांकी जीवन व्यतीत करने वाले वृद्वजनों में सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास, सदभाव व सम्मान का भाव जाग्रत करना

अभियान ‘‘आस्था’’ के तहत एैसे वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं जिनके बच्चे व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से उनके साथ निवास नहीं कर रहे हैं, एैसे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा , स्वास्थ, आत्मविश्वास एवं सम्मान हेतु आज दिनॉक 8-5-2023 को शाम 7 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह की उपस्थिति में समाज के प्रमुख जनों से संवाद किया गया। श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि 60 साल की उम्र में जब बुजुर्गों को सहारा देने की जरूरत होती है उनके बच्चे रोजगार की तलाश या अन्य किसी कारण से अपने घर से बाहर चले जाते हैं और बुजुर्ग घर में अकेलापन महसूस करते हैं। लेकिन अब जबलपुर पुलिस इन बुजुर्गों को अकेला नहीं रहने देगी इसके साथ ही उनके सुख और दुख में साथ खड़ी होगी। बुजुर्गों के प्रति आस्था प्रकट करते हुये इस पूरे अभियान का नाम ‘‘आस्था’’ रखा है।

image 75


इस अभियान में जिले भर के बुजुर्गों की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके बच्चे घर से बाहर रहते हैं। इन बुजुर्गों के जीवन में उल्लास लाने के लिए जबलपुर पुलिस तत्पर रहेगी।
श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि वृद्धावस्था में हमें अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखना चाहिए लेकिन कई बार होता है कि हम अपनी जिम्मेदारियों के चलते माता-पिता के साथ नहीं रह पाते हैं। ऐसे में हम सामाजिक दृष्टिकोण से अपनी पुलिस को एक्टिव कर जिले में रहने वाले ऐसे बुजुर्गों की जानकारी जुटा रहे है जिनके बच्चे उनके साथ नहीं रहते हैं। उसके बाद पुलिस का दायित्व बनता है कि उनके जन्मदिन पर या साल गिरह पर, किसी भी त्यौहार पर गिफ्ट लेकर पहुंचना और उनके साथ विशेष अवसरों पर सेलिब्रेशन करना इसके साथ ही उनके स्वास्थ पर ध्यान देना इस योजना में शामिल है। जाहिर सी बात है ऐसा करने से पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित होती है और बुजुर्गों को भी संबल मिलता है। आस्था ‘‘ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे को बनाया गया है जिनके सहायतार्थ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी रहेंगे।

image 74


व्यक्तिगत परिचय एवं संवाद के पश्चात श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री इनायक राव निवासी सूपताल, श्री अमलेश भट्टाचार्य निवासी बेलबाग, श्री रामनाथ ठाकरे निवासी न्यू रामनगर अधारताल, श्री अशोक राजपूत निवासी बेलबाग, श्री मोहनचंद्र गुहावत , श्रीमति मोनिका गुहावत निवासी यादव कालोनी, श्री शंकर लाल हजारिया निवासी महाराजपुर अधारताल, श्रीमति मधु संगल निवसाी सदर, श्री गिरीश कुमार अवस्थी निवासी चेरीताल, श्री सोहन लाल तिवारी निवासी राईट टाउन, श्रीमति शांति बाई कोल निवासी सोनपुर खमरिया, श्रीमति सकी बाई कोल निवासी सोनपुर खमरिया, श्री सनकू कोल निवासी सोनपुर खमरिया, श्री सुरेश प्रसाद चडार अध्यक्ष चडार समाज, श्री शिवशंकर गुप्ता कानकुब्ज वैश्य समाज पूर्व अध्यक्ष, श्री शिवशंकर गुप्ता पूर्व अध्यक्ष गुप्ता समाज, राधेश्याम साहू अध्यक्ष साहू समाज, ज्ञानचंद गुप्ता रौनियार वैश्य समाज अध्यक्ष, श्री सुरेश सोनी कछियाना जबलपुर, इंदिरा जायसवाल छोटी लाईन गोरखपुर को माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर शाल श्रीफल देते हुये सम्मान किया गया।

image 73
         श्री रामनाथ ठाकरे उम्र 78 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अधारताल, एवं साथ में आयी आपकी धर्मपत्नि के द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी को धन्यवाद देते हुये कहा गया कि हमने जनसुनवाई में सूदखोरों के द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत की थी, अधारताल पुलिस के द्वारा तुरंत कार्यवाही की गयी, अब सूदखोर परेशान नहीं करते है।

           संवाद हेतु श्री यतीश अग्रवाल अध्यक्ष  जबलपुर अग्रवाल सभा, श्री श्याम सिंह ठाकुर सचिव क्षत्रिस सभा रानीताल,  श्री इंद्र मोहन भाटिया अध्यक्ष पंजाबी महासंगत, श्री राकेश नेमा अध्यक्ष नेमा समाज,  श्री मनोहर चौकसे अध्यक्ष कलचुरी महासभा, श्री रामबाबू विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा महा संगठन, श्री नरेश बारी अध्यक्ष बारी समाज,  श्री राजेश (गोरे) केसरवानी अध्यक्ष नगर केसरवानी वैश्य सभा, श्री शैलेन्द्र वंशकार अध्यक्ष वंशकार समाज, श्री कमलेश सैनी प्रदेश अध्यक्ष सैनी समाज, श्री देवेन्द्र झारिया अध्यक्ष मेहरा कल्याण संघ, श्री संदीप गुप्ता, अध्यक्ष कानकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज, सुरेश प्रसाद चढार अध्यक्ष चडार समाज, श्री भरत सिंह लोधी अध्यक्ष लोधी समाज, तथा श्री कदीर सोनी, मेा. ताहिर खान,  श्री परवेज अख्तर, श्री सादब अंसारी, श्री एजाज अली, श्री अशरफ मंसूरी सहित समाज के 100 प्रमुखजन उपस्थित थे।
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores