वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.)’ के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु दिनॉक 6-5-23 से दिनॉक 7-5-2023 की शाम 4 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर/ यातायात) श्री प्रदीप शेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।
कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 155 गैर म्यादी एवं 194 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 219 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान फरार 02 आरोपी थाना हनुमानताल में धारा 307 भा.द.वि. के प्रकरण में फरार आरोपी असलम कुरैशी एवं थाना रांझी में 302 भा.द.वि. के प्रकरण में महेन्द्र डुमार को पकडा गया है।