थाना अधारताल में आज सौरभ केवट उम्र 22 वर्ष निवासी करौंदानाला ग्राम खैरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह करोंदा नाला पेट्रोल पम्प के पास नाश्ता मिठाई की होटल चलाता है आज दोपहर लगभग 1-30 बजे वह तथा उसका भाई शुभम केवट ऋषिनगर करोंदा नाला के आगे रेल्वे लाईन के पास नारायण पटैल के खेत के पास खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे तभी पुरानी बुराई को लेकर ऋषिनगर निवासी बिट्टू पटैल , नारायण पटैल, करन पटैल एवं गोलू विश्वकर्मा आये बिट्टू पटैल हाथ में फरसा एवं गोलू तलवार लिये था सभी एक राय होकर उसके एवं भाई शुभम के साथ गाली गलौज करने लगे, शुभम ने गालियां देने से मना किया तो नारायण पटैल ,करन पटैल चिल्लाकर बोले मारो इनको तो बिट्टू पटैल ने फरसा से उसके भाई शुभम की हत्या करने की नीयत से हमलाकर गर्दन में चोट पहुॅचा दी, शुभम जमीन पर गिर गया वह बीच बचाव करने दौड़ा तो गोलू विश्वकर्मा ने तलवार से हमलाकर उसके सिर में चोट पहुॅचा दी नारायण पटैल ने लोहे की रॉड से तथा करन पटैल ने हाथ मुक्कों से मारपीट की तभी ज्योति पटैल एवं सुरभी पटैल आयी और बोली कि मारो, बचने न पाये फिर सभी लोग मौके से भाग गये उसके भाई शुभम केवट उम्र 25 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधाताल श्रीमति प्रियंका करचाम एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 307, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधाताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी बिट्टू पटैल , करन पटैल, ज्योति पटैल एवं सुरभी पटैल सभी निवासी ऋषिनगर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये फरार आरोपी नारायण पटेल एवं गोलू विश्वकर्मा की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:- पुरानी रंजिश पर हत्या करने वाले आरोपियो को चंदघटों में पकडने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व उप निरीक्षक अनिल कुमार,सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र, विश्वजीत , धीरेन्द्र, इमाम, आरक्षक राजेश केवट, इंद्रजीत, इंदर लाल, आशीष, एवं खितौला के आरक्षक अमित एवं संतराम की सराहनीय भूमिका रही।