27 जून को देश में एक-दो नहीं, बल्कि पांच वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। देश में अब तक 18 जोड़ी वंदे भारत ट्रेन चल रहीं हैं। ये सभी वंदे भारत ट्रेनें 16 कोच के साथ चल रही हैं, लेकिन 27 जून से जो पांच नई ट्रेनें शुरू होंगी, वह सिर्फ 8 कोच के साथ चलेंगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार इंदौर से भोपाल और जबलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच होंगे। अन्य तीन वंदे भारत ट्रेनें भी इसी तरह चलेंगी। 3 घंटे में इंदौर और 4.35 घंटे में जबलपुर का सफर वंदे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर सुबह 9.35 बजे भोपाल पहुंचाएगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल से रवाना होकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस तरह यह ट्रेन 3 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। वहीं दूसरी और रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति । ‘स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे। रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वंदे भारत भोपाल से जबलपुर के बीच को यात्रा 4.35 घंटे में पूरी करेगी। बंदे भारत ट्रेन को 16 जगह 8 कोच के साथ कम दूरी बनी कोच कम करने की वजह चलाने के पीछे एक तर्क यह भी है, कि दो स्टेशनों के बीच की दूरी बहुत कम है। इस वजह से स्टॉपेज भी कम है। इससे पात्रियों की संख्या कम ही रहने वाली है। यदि 16 कोच से ट्रेन चलाई जाए। और ट्रेन खाली रहे. इससे रेलवे को नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोच कम होने से सीटें भी आधी देश में अब तक चलाई जा रहीं, वंदे भारत ट्रेनों में अमूमन 16 कोच हैं। इनमें 14 कोच चेयरकार हैं और 2 कोच एक्जीक्यूटिव श्रेणी के। कुल 16 कोच में सीटों की संख्या 1128 है। लेकिन अब आठ कोच होने से सीटों की संख्या भी आधी रह जाएगी। आठ कोच में कुल सीटों की संख्या 564 रहेगी। आठ कोच में से सात कोच एसी चेयरकार श्रेणी के होंगे और एक कोच एक्जीक्यूटिव श्रेणी का होगा। इटारसी हॉल्ट को बाद में जोड़ा जबलपुर से चलकर आरकेएमपी को आने वाली ट्रेन का जो पहला शेड्यूल जारी किया गया था, उसमें इटारसी स्टेशन पर इस गाड़ी का हॉल्ट नहीं था। लेकिन शनिवार शाम को फिर से नया शेड्यूल जारी किया गया। इसमें जबलपुर से चलकर आरकेएमपी को आने वाली ट्रेन इटारसी स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी और 10 मिनट का हॉल्ट लेने के बाद रवाना हो जाएगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन रात 8 बजकर 15 मिनट पर| पहुंचेगी और 8:25 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी।

इन शहरों के बीच चलेंगी वंदे भारत
- इंदौर से भोपाल
- जबलपुर से रानी कमलापति
- पटना से रांची
- बेंगलुरु से धारवाड़
- मुंबई से मडगांव
इंदौर -भोपाल-इंदौर ट्रेन के हॉल्ट यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में उज्जैन में 5 मिनट का हॉल्ट लेगी।
जबलपुर -आरकेएमपी- जबलपुर के डॉल्ट यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।






Total Users : 13152
Total views : 31999