2 गैस सिलेण्डर, 1 तौल कांटा, 1 विधुत मोटर , नगद 150 रूपये एवं 2 आटो जप्त
थाना प्रभारी पनागर रीतेश पाण्डे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उर्दुआ मोड़ परियट में राहुल चौधरी नाम का व्यक्ति अपनी दुकान में घरेलू एलपीजी गैस के सिलेण्डर से इलेक्ट्रिक पम्प के माध्यम से लापरवाही पूर्वक गैस आटो मे रिफलिंग कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां गैस भरने वाले आटो की भीड़ लगी थी, मौके पर 2 आटो दुकान के पास खड़े मिले आटो चालक एवं दुकानदार भी भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया दुकानदार ने नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिनेका थाना कोतवाली जिला मण्डला वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल बताया एवं बजाज कम्पनी का आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7963 के चालक ने अपना नाम शक्ति कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी फूटाताल पनागर तथा आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6485 के चालक ने अपना नाम संतोष ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पीछे देवरी बताया, दुकानदार राहुल चौधरी ने पूछताछ पर पप्पू चौधरी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल के कहने पर आटो में गैस रिफलिंग करना बताया आरोपी राहुल चौधरी के कब्जे से 1 इलेक्ट्रिक तौल कांटा मशीन ,1 विधुत मोटर पम्प जिसके दोनों सिरे पर प्लास्टिक का पाईप लगा है एक पाईप के सिरे में नोजल साकिट तथा दूसरे पाईप के सिर में रेग्युलेटर लगा है , एच पी कम्पनी के 2 घरेलू गैस सिलेण्डर , बिक्री के 150 रूपये एव आटो चालक शक्ति कोरी से आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7963 तथा आटो चालक संतोष ठाकुर के कब्जे से आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6485 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 285 भादवि तथा 109 ईसी एक्ट एवं 130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी पप्पू चौधरी की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:- अवैधरूप से आटो में एलपीजी गैस रिफलिंग करने एवं कराने वालो को रंगेहाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह, आरक्षक नरेन्द्र पाटिल, द्वारिका मिश्रा, कुलदीप साहू की सराहनीय भूमिका रही।