पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार में परिवहन कर ले जायी जा रही 850 पाव देशी शराब जप्त की गई।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनंाक 22-6-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खजरी खिरिया वाईपास तरफ से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अधिक मात्रा में अवैध शराब लोड कर गोहलपुर तरफ लायी जा रही है सूचना पर कुदवारी चौराहा पर दबिश दी गई जहां खजरी खिरिया तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार कार आती दिखी कार को रोकने का प्रयास किया उक्त कार चालक कार को तेजी से चलाते हुये भगाने लगा जिसका पीछा किया उक्त कार को संस्कार परिसर के आगे खेत मेें जाने वाले रास्ते में खड़ी कर चालक झाड़ियों तरफ भाग गया जिसकी तलाश करने पर नहीं मिला, कार की नम्बर प्लेट में अंग्रेजी में आर्मी एवं एमएच 48 एफ 1182 लिखा था पीछे नम्बर प्लेट नहीं लगी थी कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में कुल 17 पेटी में 850 पाव देशी शराब कीमती लगभग 76 हजार 500 रूपये के रखी मिली । उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त कार क्रमांक एम एच 48 एफ 1182 जप्त करते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये कार चालक की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक मान सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मा जी, सुशील दुबे, आरक्षक हुलेश की सराहनीय भूमिका रही।