[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

JABALPUR NEWS ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

   आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना विजयनगर पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 325 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।

             थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर ने बताया कि दिनंाक 10-5-23 केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सीबीआई कार्यालय के पीछे रोड किनारे एक व्यक्ति नीले रंग की शर्ट्र एवं नीला जींस पेण्ट पहने नीले रंग के बैग एवं सफेद प्लास्टिक की बोरी में शराब बेचने हेतु रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सीबीआई कार्यालय के पीछे मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम निशांत बेन उम्र 33 वर्ष निवासी बकरा मंडी भानतलैया हनुमानताल बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर नीले रंग के पिट्ठू बैग एवं प्लास्टिक की 2 बोरियों में कुल 325 पाव देशी शराब के रखे मिला , उक्त 325 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार  रूपये की जप्त करते हुये आरोपी निशांत बेन के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- अवैध शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक देवराज सिंह , आरक्षक विनय , श्रवण कुमार की सराहनीय भ्ूामिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores