‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा गुमे हुये किशोर,/ बालक,/बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को थाने मंे पंजीबद्ध 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाआंे की दस्तयाबी हेतु आदेशित किया गया है।
थाना मदनमहल में दिनांक 26/04/23 को 32 वर्षिय महिला ने सूचना दी कि उसकी 12 वर्षिय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। । सूचना पर अपराध क्रमांक 141/23 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये 12 वर्षिय बालिका की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों केा बालिका की सरगर्मी से तलाश कर दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी मदनमहल श्री ओ पी. तिवारी के नेतृत्व में थाना मदनमहल की टीम गठित कर तलाश पतासाजी हेतु लगाया गया।
जबलपुर पुलिस के वाट्सअप ग्रुपों में भी 12 वर्षिय बालिका का फोटो डालते हुये वायरलैस सैट के माध्यम से शहर एवं देहात के थानों कों रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, तथा थाना क्षेत्र में तलाश पतासाजी करवाने हेतु बताते हुये सरहदी जिलों के साथ ही जी.आर.पी. एवं आर.पी.एफ. को भी बालिका की फोटो वाट्सअप के माध्यम से भेजा जाकर ट्रेन एवं रेल्वे स्टेशन व बस स्टैण्ड में तलाश पतासाजी हेतु बताया गया।
दौरान पतासाजी के अपहृता के एक अपचारी बालक के साथ मण्डला में होने की जानकारी मिलने पर एक टीम मण्डला रवाना की गयी।
टीम द्वारा अपहृत बालिका एवं अपचारी बालक को आज दिनांक 29/04/23 को दस्तयाब कर बालिका को परिजनों को सुपुर्द किया गया वहीं अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका:— अपहृत बालिका को सुकुशल परिजनों के सुपुर्द करने में थाना प्रभारी मदनमहल श्री ओ.पी. तिवारी, उप निरीक्षक के. एन. राय उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, उप निरीक्षक दीप्ति मरावी, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार श्रीवास, आरक्षक रूपलाल , हेमराज, शुभम पटेल, आकाश, मोहन, अजीत, महिला सैनिक सुमन तथा साइबर सेल साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।