Home जुर्म JABALPUR NEWS आटो चालक के साथ मारपीट कर लूट करने वाले चारों लुटेरे गिरफ्तार

JABALPUR NEWS आटो चालक के साथ मारपीट कर लूट करने वाले चारों लुटेरे गिरफ्तार

0
JABALPUR NEWS आटो चालक के साथ मारपीट कर लूट करने वाले चारों लुटेरे गिरफ्तार

छीना हुआ सवारी आटो, मोबाईल, चांदी की 1 अंगूठी, नगद 700 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल स्प्लेण्डर जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:
1- शिवम उर्फ शुभम जाटव पिता मुन्नालाल उम्र 26 वर्ष निवासी गली न. 4 उजारपुरवा सर्वोदय नगर आगा चौक लार्डगंज
2-प्रवेश उर्फ पिम्मू पिता स्व. रामप्रसाद श्रीवास्तव उम्र 40 वर्ष निवासी श्याम बैंड की गली लार्डगंज
3-सचिन पिता मुन्ना लाल जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी गली न. 4 उजारपुरवा सर्वोदय नगर आगा चौक लार्डगंज
4-मोह. इरफान पिता गुलाब हैदर अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी अहमद नगर गोहलपुर

जप्ती:– छीना हुआ सवारी आटो, मोबाईल, चांदी की 1 अंगूठी, नगद 700 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल स्प्लेण्डर।

घटना विवरण– थाना कोतवाली में दिनंाक 21-5-23 की रात ललित उपाध्याय उम्र 37 वर्ष निवासी शुक्लानगर मदनमहल ने लिखित शिकायत की कि वह सवारी आटो चलाता है दिनांक 17-5-23 की रोजाना की तरह रात लगभग 9 बजे आटो लेकर तीन पत्ती बस स्टेण्ड पर सवारी के लिये आया था जहां से रात लगभग 11-30 बजे आटो लेकर नव भारत प्रेस के पास पहुॅचकर खड़ा था तभी तीन अज्ञात लड़के आये और उससे बोले कि परिजात बिल्डिंग दमोहनाका चलना है तो उसने किराया 80 रूपये बताया, तीनों लड़के आटो में बैठ गये वह उन्हें लेकर परिजात बिल्डिंग पहुॅचा और 80 रूपये किराया मांगा तो बोले कि हमे जानता नहीं है दमोहनाका चलना है तो वह दमोहनाका तक लेकर गया जहंा तीनोें लड़कों का चौथा साथी आया और उसे आटो से उतारकर अपने टू व्हीलर गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने लगे उसने बैठने से मना किया तो चारों उसके साथ मारपीट किये एक लड़के ने बेल्ट से मारपीट की और जबरदस्ती उसे टू व्हीलर में बैठाकर शांतिनगर के पास ले गये जहां उसके जेब में रखे नगद 700 रूपये, अंगूठी, पर्स, कीपेड मोबाइल बेल्ट छीन लिया अैार उसका आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7045 लेकर भाग गये मारपीट से चेहरे, कंधे सिर उंगली में चोट आ गयी हेै। चारों में एक व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष जिसकी नाक पर पुरानी चोट का निशान है दूसरा लड़का 25 वर्ष तीसरा लगभग 20 वर्ष जो दाढ़ी रखा था चौथा व्यक्ति लम्बे सावले चेहरे वाला लगभग 40 वर्ष का जो दाढ़ी रखा है चारों उसके साथ मारपीट कर उसका आटो, मोबाइल, अंगूठी, नगदी, पर्स, बेल्ट, ड्रायविंग लायसेंस, की फोटो कापी, आधारकार्ड की फोटो कापी छीनकर भाग गये। रात के समय चोट होने एवं शराब के नशे में होने के कारण रिपोर्ट करने नहीं आया था। लिखित शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात श्ुाक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम को हुलिये के आधार पर पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी की लगी की आटो चालक के साथ शिवम जाटव, प्रवेश उर्फ पिम्मू श्रीवास्तव, सचिन जाटव एवं मोह. इरफान ने मारपीट करते हुये आटो छीना है।
सरगर्मी से तलाश कर शिवम जाटव, प्रवेश उर्फ पिम्मू श्रीवास्तव, सचिन जाटव एवं मोह. इरफान केा अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो चारों घटना दिनॉक को आटो चालक के साथ मारपीट कर लूट करना स्वीकार किये। पूछताछ करते हुये आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ आटो, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, 1 चांदी की अंगूठी तथा नगद 700 रूपये जप्त करते हुये चारों आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हेै
उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी प्रेवश उर्फ पिम्मू श्रीवास्तव थाना लार्डगंज का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली एवं लार्डगंज में 35 अपराध तथा शिवम जाटव के विरूद्ध लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय में विचाराधीन है।

उल्लेखनीय भूमिका:-– मारपीट कर आटो छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में , चौकी प्रभारी उखरी अभिषेक प्यासी, उप निरीक्षक राजरानी, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, आरक्षक पंकज सोनडिया, आरविंद चौधरी, की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!