जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना गोसलपुर पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर 605 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी गोसलपुर श्री अनिल मिश्रा ने बताया कि दिनंाक 12-5-23 केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिहोरा तरफ से जबलपुर एक ग्रे रंग की एक्टीवा एवं एक काले रंग की एक्सिस में दो युवक भारी मात्रा शराब रख कर ले जा रहे है सूचना पर गोसलपुर स्थित सोनम ढाबा के पास एन एच 30 रोड में नाकाबंदी की गयी, जहॉ सिहोरा की ओर से एक ग्रे एवं एक काले रंग की की की गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक एक ग्रे रंग की एक्टीवा एवं एक काले रंग की एक्सिस में आते दिख्ेा जो पुलिस को देखकर वापस मोड़कर भागने लंगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनों ने नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्गेश सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी झण्डा चौक प्रेमसागर हनुमानताल एवं अभिषेक स्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी झण्डा चौक प्रेमसागर हनुमानताल बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो दुर्गेश सोनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस बी 9686 के पैरदान के पास रखी 2 थैलों में 297 पाव देशी शराब तथा अभिषेक एक्सिस के पैरदान में रखी बोरी एवं हेण्डल पर टंगे हुये थैले में कुल 308 देशी शराब रखे मिला। दोनो आरोपियो से 605 पाव देशी शराब एवं एक्टिवा तथा एक्सिस वाहन जप्त करते हुये दोनों आरोपी दुर्गेश सोनी एवं आरोपी अभिषेक स्वामी के विरूद्ध थाना गोसलपुर मे पृथक पृथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब की तस्करी मेे लिप्त दो आरोपियेां को पकडने में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी, प्रधान आरक्षक विजय अग्निहोत्री, आरक्षक पुष्पेन्द्र, स्वेदश, एवं सैनिक शिवकुमार, नारायण की सराहनीय भ्ूामिका रही।







Total Users : 13156
Total views : 32004