नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज ने बताया कि आज दिनंाक 30-3-23 की शाम अंकित मिश्रा उम्र 32 साल निवासी फूटाताल हनुमानताल ने लिखित शिकायत की कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता हेै। उसेे रात से सीने में दर्द होने के कारण वह अपना इलाज कराने के लिये आज दिनांक 30/03/23 को दोपहर के समय करीबन 1 बजे अपने साथी संदीप के साथ विक्टोरिया अस्पताल आया था विक्टोरिया हास्पिटल में डाक्टर को दिखाने के बाद हास्पिटल से निकल कर साथी संदीप के साथ वापस जा रहा था तभी अचानक अस्पताल परिसर में अब्दुल रज्जाक उर्फ रज्जाक पहलवान निवासी रिपटा नया मोहल्ला का पुलिस के साथ हास्पिटल में आ रहा था जो अचानक उसे सामने देखते ही उत्तेजित होकर मुझे गालिया देते हुये बोला कि तूने मेरे खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471. 120 बी, भादवि की एफआईआर दर्ज कराई है, तू मेरे खिलाफ लिखाई अपनी एफआईआर वापस लेले और मेरे पक्ष में न्यायालय में गवाही दे दे और अपना बयान बदल दे, नहीं तो मेरे आदमी तुझे जान से खत्म कर देंगे और जेल से बाहर आने के बाद मैं भी तेरे को एवं तेरे घर वालो को जिंदा नहीं छोडूंगा । उसने थाना ओमती में पूर्व में अब्दुल रज्जाक उर्फ रजाक पहलवान एवं साथियों के विरुद्ध लिखित शिकायत पत्र दिया था जिस पर थाना ओमती में धारा- 420, 467, 468, 471, 120 बी, भादवि की एफआईआर दर्ज हुई थी उसी एफआईआर को वापस लेने के लिये अपने पक्ष में गवाही देकर बयान बदलने के लिये अब्दुल रज्जाक उर्फ रज्जाक पहलवान उसे आज विक्टोरिया अस्पताल में गाली गलोज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर दबाव बना रहा है, लिखित शिकायत के अवलोकन से आरोपी अब्दुल रज्जाक उर्फ रज्जाक पहलवान निवासी रपटा नया मोहल्ला ओमती के विरूद्ध धारा 195ए, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।