ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
Homeजुर्मJABALPUR 40 हजार रूपये उधारी के 1 लाख 20 हजार रूपये देने के बाद भी और 2 लाख 50 हजार रूपये मांगने वाले सूदखोर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, आरोपी की तलाश
थाना पनागर में रमेश कोरी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बिलगवाँ थाना पनागर ने लिखित शिकायत की कि वह ,मजदूरी करता है पैत्रिक जमीन में उसे लगभग डेढ़ एकड़ भूमि बटबारें में पिता के द्वारा दी गयी थी जिस पर वह खेती करता है उसकी पत्नी सकूनबाई की तबीयत वर्ष 2018 में खराब हो गयी जिसके ईलाज के लिये नेतराम पटेल जो साहूकारी करता है से अपनी 25 डिसमिल गाँव के पास बाली डहिया (खेत) बतौर ब्याज के तहत जोतने की बात तय करके 30 हजार रुपये लिये थे तभी से नेतराम उसकी 25 डिसमिल डहिया में खेती करते चले आ रहा है। वर्ष 2021 में पत्नी सकून की फिर तबीयत खराब हुई तो आपरेशन के लिये साहूकार नेतराम पटेल से 10 हजार रूपये उधार मांगे तो नेतराम पटेल पैसों के बदले आठ आने भर की अंगूठी रख लिया था और 10 हजार रूपये उसे दिया था उसने पत्नी के बच्चेदानी का आपरेशन सिटी अस्पताल में कराया , इस तरह उसने नेतराम से कुल 40 हजार रूपये उधार लिये थे। ंदिनांक 05-11-2022 को. पैसे होने पर नेतराम को 40 हजार रूपये देने एवं अपनी जमीन और अंगूठी छुड़ाने के लिये गया तो नेतराम बोला कि मुझे ब्याज सहित पैसे चाहिये , उसने कहा कि 30 हजार रूपये के ब्याज के तौर पर खेत जोतने की बात हुयी थी, 10 हजार रूपये में जो अंगूठी रखी थी उस पर ब्याज जोड़ लो तो नेतराम बोलने लगा कि ब्याज के 1 लाख 20 हजार रूपये होते हैं उसने कहा कि 40 हजार रूपये अभी ले लो बाकी पैसे आपको देकर अपना खेत एवं अंगूठी वापस ले लूंगा। फिर वहं दिनांक 26-11-2022 को 80 हजार रूपये 2 समूहों से 40-40 हजार रूपये किस्त में लेकर नेतराम पटेल को दिये तब नेतराम ने उसे उसकी 25 डिसमिल वाली डहिया जो नेतराम को बोने के लिये दिया था पर खेती करने को बोल दिया था तथा अंगूठी सुबह लाकर देने को बोला था, उसने मुड़ारी से ट्रेक्टर बुलाकर अपनी 25 डिसमिल वाली डहिया में बुआई किया, गेहूँ जमने के बाद पत्नी सकूनबाई के साथ खेत गया देखा तो नेतराम उसके खेत में पानी चलाने के लिये पाईप लगवा रहा था, उसने मना किया तो नेतराम बोला कि मेरा इस डहिया पर कब्जा है ये मेरी जमीन है इसे वापस लेने के लिये तुझे 2 लाख 50 हजार रूपये और देना होगा। वह 40 हजार के बदले 1 लाख 20 हजार रूपये साहूकार नेतराम पटेल को दे चुका है फिर भी नेतराम अंगूठी और खेत वापस नहीं दे रहा है तथा 2 लाख 50 हजार रूपये और मांग रहा है दिनांक 08-2-23 की सुबह 9 बजे पत्नी के साथ खेत गया था, पत्नी आगे थी वह कुछ पीछे था पत्नी खेत पहले पहुँच गयी देखी तो नेतराम खेत में घुस कर गेहूँ में से राई उखाड़ रहा था पत्नी नेतराम से बोली कि मेरी राई क्यों उखाड़ रहे हो तो नेतराम पटैल उसे एवं उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा, पत्नी ने गालियाँ देने से मना की तो हाथ में लिये हुये हसिया से पत्नी के ऊपर फेंक कर मारा हसिया पत्नी की साड़ी में फंस गया था बायें पैर में हसिया के मूठ से चोट लगी है साड़ी भी फट गयी थी नेतराम जातिगत रूप से अपमानित कर बोला दुबारा खेत में आयी तो गर्दन काट दूंगा वह डर के कारण घर आ गया था। लिखित शिकायत पर थाना पनागर में आरोपी नेतराम पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बिलगंवा के विरूद्ध धारा 294, 323, 327, 384, 448, 506 भादवि तथा 3(2)5(क), 3(1)द, 3(1)ध एससी, एसटी एक्ट एवं 3/4 कर्जा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।