जबलपुर की 23 वर्षीया युवती ने मंगलवार जबलपुर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जन दे दी।बता दे की मुस्कान शुक्ला गढ़ा थाना अंतर्गत स्टेट बैंक के पास परिवार के साथ रहती थी और वह MBA करने के बाद नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती थी लेकिन कोरोना के लॉकडाउन के बाद से वह जबलपुर में ही रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही थी।

मामले में मंगलवार की दोपहर मुस्कान को फंदे में लटका देख परिवार वाले उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां के डाक्टरों ने गंभीर हालत के कारण मुस्कान को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन उसे नही बचाया जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन के द्वारा पुलिस को दिए बयां में कहा गया है की मंगलवार की दोपहर मुस्कान खाने के बाद अपने कमरे में चली गयी लेकिन थोड़ी देर बाद जब परिवार वालों ने देखा तो मुस्कान फंदे पर लटक रही थी।पुलिस ने बताया कि MBA करने के बाद मुस्कान नोएडा की एक कंपनी में जॉब क्र रही थी जो की कोरोना लॉकडाउन के बाद से जबलपुर स्थित अपने से ही वर्क फ्रॉम होम नौकरी करती थी. मुस्कान के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नही है।
पोस्ट : अनुपम अनूप .






Total Users : 13152
Total views : 31999