Friday, December 5, 2025

JABALPUR 10 हजार रूपये की मांग करते हुये दामाद ने ससुर पर हत्या करने की नीयत से किया कट्टे से फायर, आरोपी दामाद पुलिस गिरफ्त में

10 हजार रूपये की मांग करते हुये दामाद ने ससुर पर हत्या करने की नीयत से किया कट्टे से फायर, गोली न चलने पर कट्टे की बट से किया सिर पर हमला, आरोपी दामाद पुलिस गिरफ्त में, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं 2 कारतूस जप्त

थाना बेलबाग में आज दिनांक 17-2-23 की शाम लगभग 6-30 बजे कैलाश सोनकर उम्र 57 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज शाम लगभग 4-30 बजे अपने घर के अंदर टहल रहा था एवं बच्ची प्रिया सोनकर घर पर थी उसकी बच्ची रूबी सोनकर के साथ दामाद भरत सोनकर मारपीट करता है जो 6 महीने पहले उसके घर पर रूबी को छोड़ गया था और आये दिन उससे पैसा मागता है आज उसका दामाद भरत सोनकर उसके घर आया और दरवाजे में लात मारा तो दरवाजा खुल गया, घर के अंदर आकर दामाद भरत सोनकर उससे 10 हजार रूपये की मांग करने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया दामाद भरत सोनकर ने कमर के दाहिने तरफ से कट्टा निकालकर हत्या करने की नियत से उस पर फायर करने को हुआ, फायर नहीं हुआ तो कट्टे की बट मारा जिससे उसके सिर में चोट आ गयी, तभी बच्ची प्रिया सोनकर आयी और चिल्लाई तो बेटा आंनद सोनकर भी आ गया जिन्हें देखकर दामाद भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 452, 327, 294, 307, भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

image 111
         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।
          गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी भरत सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी ललित कालोनी बेलबाग को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी 1 कट्टा जिसमें एक कारतूस फसा है एवं 1 जिंदा कारतूस जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 18-2’-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद दाहिया, उप निरीक्षक वर्षा सलामे, सहायक उप निरीक्षक इंदल सिंह, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, के.सी. पाण्डे,आरक्षक दीपक, इस्माईल खान, राकेश की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores