JABALPUR हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार दो आरोपी गोंदिया महाराष्ट्र में पकड़े गए, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल जप्त

0
68

थाना घमापुर में दिनांक 21-4-23 की रात गोली लगने से घायल अनमोल पंजवानी को यश थोराट और कुक्की गाड़ी पर बैठाकर थाना लेकर आये, घायल को तत्काल उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहॉ अनमोल पंजवानी उम्र 30 वर्ष निवासी शुक्ला होटल घमापुर ने बताया कि वह मोबाइल शॉप चलाता है बाबू सिंधी उससे बुराई रखता है पहले भी उससे अवैध रूपयांे की मांगकर मारपीट किया है, रंजिश की बजह से बाबू सिंधी उसके दोस्त यश थोराट के घर जाकर दिनांक 20-4-23 की रात लगभग 3 बजे गोली चलाकर घटना किया था बाबू सिंधी उसे एवं यश को फोन करके लगातार धमकी दे रहा था दिनंाक 21-4-23 की रात वह अपने दोस्त यश थोराट एवं कुक्की के साथ पेट्रोल भराने रंाझी गया था रास्ते में शूटर जो बाबू ंिसंधी लोगों का दोस्त है मेमोरी तिराहा के पास खड़ा दिखा, शूटर ने हमारी लोकेशन बाबू सिंधी को दे दी, हम लोग वापस लौट रहे थे जैसे ही सतपुला ब्रिज से कांचघर तरफ जा रहे थे तभी बाबू सिंधी , डाक्टर एवं रोहित ठाकुर बुलट गाड़ी में आये और हम लोगों के सामने गाड़ी लगाकर रास्ता रोककर तीनों गाली गलोज कर बोले तुम लोग , हमलोगों से टकरा रहे हो, कल तो बच गये थे आज तुम्हारा खेल खत्म कर देते हैं कहते हुये बाबू सिंधी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल लिया, हम लोग गाड़ी छोडकर रेल्वे टेªक की तरफ भागने का प्रयास किये तभी बाबू सिंधी ने उसे जान से मारने की नियत से उस पर फायर किया , जिससे गोली उसके दाहने पैर में लगी वह वहीं गिर गया, रोहित ठाकुर और डाक्टर गाली गलौज करते हुये बोले आज इसे जिन्दा नहीं छोड़ना है पिस्टल हमे दो तथा रोहित ठाकुर ने बाबू से पिस्टल लेकर एक गोली फिर उसके ऊपर फायर किया तभी कुक्की और यश थोराट ने बचने के लिये पत्थर उठाकर मारे तो डाक्टर बोला अब जल्दी भागते हैं यहां से और तीनों बुलट से चुंगी तरफ भाग गये । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 237/2023 धारा 307, 341, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे  एवं  नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप ंिसह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। 

          गठित टीम को विश्वश्नीय मुखबिर  से सूचना प्राप्त हुई कि तीनों आरोपी गोंदिया महाराष्ट्र में एक लॉज में रूके हैं। सूचना पर थाना घमापुर की एक टीम जिला गोंदिया महाराष्ट्र भेजी गई।  टीम द्वारा लॉज मे दबिश दी गयी, पुलिस को आता देख आरोपी बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी लाँज की छत कूंदकर फरार हो गया, आरोपी डाँक्टर उर्फ सम्राट उर्फ विपेन्द्र एवं रोहित ठाकुर को अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाया गया। सम्राट उर्फ विपेन्द्र की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त रायल इनफील्ड मोटर सायकिल जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 237/2023  धारा 307, 341, 34 भादवि एवं  अपराध क्रमंाक 235/2023 धारा 294, 336, 506, 34 भादवि में विधिवत गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  फरार बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका :- हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी घमापुर उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक. विवेक जाट, अखिलेश पाण्डे, डिगेन्द्र विसेन एवं सायवर सेल केे प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आदित्य धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here