बाघेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के प्रस्तावित कथा वाचन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये आज पनागर स्थित कार्यक्रम स्थल एवं विश्राम स्थल ग्लोबल मेडिकल कालेज का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने भ्रमण करते हुये मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश.

दिनॉक 25 मार्च 2023 को बाघेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का कथा वाचन कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 24-3-2023 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा थाना पनागर रिलायांस पैट्रोलंपप स्थित कार्यक्रम स्थल तथा थाना माढोताल अंतर्गत विश्राम स्थल ग्लोबल मेडिकल कालेज का भ्रमण करते हुये की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध मे मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि उक्त व्यवस्था में 10 राजपत्रित अधिकारी एवं 24 निरीक्षक स्तर के अधिकारी तथा लगभग 500 का बल आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक का लगाया गया है।






Total Users : 13153
Total views : 32001