[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

JABALPUR सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अंतर्गत अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देशन में स्कूल, कालेज एवं अन्य संस्थाओं में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर किये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदश भोपाल के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु दिनांक 24.04.2023 से 30.04.2023 सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर, श्री पंकज परमार के निर्देशन में थाना यातायात मालवीय चौक, गढा, घमापुर द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा निम्नांकित कार्यवाही की गई हैः-
यातायात के तीनो थानो के अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम गठित कर दिनांक 26.04.2023 को शहर के मुख्य-मुख्य चौराहो/तिराहो जैसे तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक, रानीताल चौक, दमोहनाका चौक, दीनदयाल चौक , छोटी लाईन फाटक, मदनमहल चौक, घमापुर चौक, आधारताल तिराह आदि में यातायात जागरूकता सप्ताह दौरान सभी प्रकार के वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं पालन करने हेतु समझाईश दिया गया। इसके उपरांत यातायात नियमों /संदेशों वाले पम्पलेट्स बांटे गये।
इसी तारतम्य में दिनांक 27.04.2023 कोे बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्टेमफील्ड स्कूल जबलपुर एवं अन्य स्कूल/संस्थानों में जाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित कर यातायात के प्रति जागरूक किया जाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। स्कूल लाने-ले जाने में लगे स्कूली वाहन चालको/परिचालको को भी यातायात नियमों का हमेशा पालन करने एवं मान्नीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी स्कूली वाहनों के संबंध में जारी गाईड लाईन का पालन करने हिदायत दी गई है।
दीनदयाल चौक, दमोहनाका चौक, तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक में आटो/आपे चालको को ट्राफिक के नियमों से अवगत कराया गया एवं ट्राफिक नियमों का हमेशा पालन करने की शपथ दिलाई गई।
सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी।
यातायात नियमों का हमेशा स्वयं और अपने परिजनों से पालन करवाउंगा/करवाउंगी।
दो पहिया वाहन चलाते/सवार होते समय हमेशा हेलमेट धारण करूंगा/करूंगी।
कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाउंगा/लगाउंगी।
कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाउंगा/चलाउंगी।
वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल फोन पर बात नही करूंगा/करूंगी।
मै हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी।
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।
यातायात पुलिस एवं अन्य थानो की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर दिनांक 26.04.2023 को वाहन के साइलेंसर से फटाके की आवाज निकालने (ध्वनि प्रदूषण करने )वाले चालक, बिना हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाना ,तेज गति से वाहन चलाना, वाहन में नियमानुसार नम्बर प्लेट न होना,चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग न करना, आम रोड पर खतरनाक ढंग से वाहन खडा करना ,चार पहिया वाहन में काली फिल्म लगाने पर,वाहन का साइेलेंसर न होना/खराब होना में, वाहन का बीमा न होना, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, मौके पर वाहन के कागजात पेष न करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन द्वारा वायु प्रदूषण करना, बिना ड्रायविंग लायसेंस वाहन चलाना इत्यादि धाराओं में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 516 चालान किये जाकर कुल 206900/- समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही वाहन चालको के ड्रायंविंग लायसेंस निलंबन/निरस्तीकरण हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया जा रहा है ।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores