Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42
JABALPUR मॉ नर्मदा जयंती पर्व पर दिनांक 28.01.2023 को यातायात व्यवस्था – (ट्रेफिक प्लान) - Thekhabardar
Home धर्म JABALPUR मॉ नर्मदा जयंती पर्व पर दिनांक 28.01.2023 को यातायात व्यवस्था – (ट्रेफिक प्लान)

JABALPUR मॉ नर्मदा जयंती पर्व पर दिनांक 28.01.2023 को यातायात व्यवस्था – (ट्रेफिक प्लान)

0
JABALPUR मॉ नर्मदा जयंती पर्व पर दिनांक 28.01.2023 को यातायात व्यवस्था – (ट्रेफिक प्लान)

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 28.01.2023 को मॉ नर्मदा जयंती पर्व पर अत्याधिक संख्या मे श्रद्धालुगण ग्वारीघाट/तिलवाराघाट/भेड़ाघाट में मॉ नर्मदा के पूजन अर्चन एवं स्नान आदि के लिये जायेंगे जिसे ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे के अनुसार निम्नानुसार व्यवस्था रहेगी –

डायवर्सन व्यवस्थाः-

मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन/लोडिंग वाहन आदि रामपुर चौक तक ही जा सकेंगे, इसके आगे कोई भी बसें/टाटा 407 आदि वाहन नहीं जा सकेगें।

ग्वारीघाट पहुच मार्ग –
सभी प्रकार के दो पहिया/चार पहिया वाहन रामपुर चौक से बिगबजार ,सुखसागर वैली से होते हुये जायेंगे जो नशामुक्ति केन्द्र/यूनियन बैंक के बाजू से एवं अवधपुरी मोड से बायें डायवर्ट होकर अवधपुरी कालोनी होते हुए आयुर्वेदिक संस्थान पार्किग परिसर (दशहरा मैदान) गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें एवं दशहरा मैदान में ही पार्क होगें।
बिलहरी तिलहरी मण्डला रोड तरफ से आने वाले वाहन तिलहरी ग्राम, कालीधाम, भिटौली कुण्ड होते हुये गीताधाम के सामने ग्राउन्ड में पार्क होगें।
ग्वारीघाट से वापसी मार्ग-
सभी प्रकार के वाहन दशहरा मैदान गेट नम्बर 02 से बाहर निकलकर आयुर्वेदिक संस्थान, गीताधाम, मरघटाई मोड, भिटौली कुण्ड, कालीधाम, छिवला गा्राम, तिलहरी ग्राम, जेडाक्स कॉलेज होते हुये तिलहरी क्रासिंग, बिलहरी, पेन्टीनाका पहुचेगें।
मेट्रो बसें रामपुर चौक, बिग बाजार, खंदारीनाला, अवधपुरी से सिद्धगणेश मंदिर तक जा सकेगी तथा सिद्धगणेश मंदिर परिसर में सवारियों को उतारकर इसी मार्ग से वापस खंदारीनाला, बिग बाजार, रामपुर चौक होकर वापस जावेंगी, लेकिन किसी भी स्थिति में मेट्रो बसें रामपुर से सिद्धगणश मंदिर तक न तो बीच रास्ते में सवारियों बैठायगी, न उतारेंगी अर्थात् रोड पर नहीं रूकेगी। अत्याधिक भीड़ भाड़ होने पर मेट्रो बसें होटल आकाशगंगा के सामने खेल मैदान तक ही जा सकेगीं।
समस्त सवारी आटो/आपे रामपुर चौक, बिगबाजार से रेतनाका तक जा सकेंगे। इसके उपरांत रेतनाका से दाहिने डायवर्ट होकर पुराने रेल्वे ट्रेक होते हुये रामलला मंदिर तक जा सकेंगे तथा सवारियों को उतारकर इसी मार्ग से वापस रेतनाका, बिगबाजार, रामपुर चौक होकर वापस जावेंगें, लेकिन किसी भी स्थिति में आटो/आपे रामपुर से रेतनाका तक न तो बीच रास्ते में सवारियां बैठायगी, न उतारेंगी अर्थात् रोड पर नहीं रूकेगी। अत्याधिक भीड़ भाड़ होने पर सवारी आटो/आपे कृष्णा हाईटस पोलिपाथर तक ही जा सकेगें।
दिनांक 28.01.2023 को आम जनता तथा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से रामलला मंदिर से झण्डा चौक, साकेतधाम, वर्मन मोहल्ला, जिलहरी मोड, आयुर्वेदिक संस्थान के सामने तथा ग्वारीघाट के आसपास वाले सभी गलियो को नो व्हीकल जोन बनाया जावेगा। अतः उन क्षेत्रों के नागरिकों से विनम्र अपील है कि आम जनता के हित के लिये एवं स्वयं की असुविधा से बचने के लिए स्वयं के प्रायवेट दो पहिया/चार पहिया वाहनों को उक्त मार्ग पर न निकाले, और न ही वाहनां को आम रोड पर खड़ा करें।
गोराबाजार, बिलहरी, तिलहरी, अथवा बरेला की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बडे़ लोडिंग वाहन तिलहरी मोड से भिटौली होकर कालीधाम या ग्वारीघाट वाले रास्ते से नहीं आ सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्थाः- दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किग निम्न स्थलों पर की जा सकेगी।

पार्किग पी 1- आयुर्वेदिक संस्थान स्थित दशहरा मैदान
पार्किग पी 2- गीताधाम के सामने मैदान मे

भेड़ाघाट की यातायात व्यवस्था – (ट्रेफिक प्लान)

डायवर्सन व्यवस्थाः-
सगडा बायपास की ओर से जाने वाले वाहन-मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन/लोडिंग वाहन चौकीताल वायपास से भेड़ाघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगें।
सगड़ा वायपास की ओर से आनी वाली मेट्रो बसें एवं सवारी आटो/आपे चौकीताल से लम्हेटाघाट होकर भेडाघाट हाईस्कूल भड़पुरा तिराहा तक ही जा सकेंगें।
भेडाघाट चौराहे की ओर से जाने वाले वाहन- मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन/लोडिंग वाहन सरस्वतीघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगें।
भेडाघाट चौराहे की ओर से आनी वाली सभी मेट्रो बसों एवं सवारी आटो/आपे भेड़ाघाट जनपद पंचायत मैदान तक ही जा सकेगें।

image 413

पार्किंग व्यवस्थाः-दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल-
भेड़ाघाट चौराहे से आने वाले वाहनो हेतु –
समस्त बड़े वाहनों हेतु – भेड़ाघाट पुलिस लाईन पार्किग मैदान
दो पहिया/हल्के चार पहिया वाहन हेतु – हरे कृष्ण आश्रम के सामने, जनपद पंचायत भेड़ाघाट पार्किग
दो पहिया/हल्के चार पहिया वाहन हेतु – हेलीपेड मैदान

तिलवाराघाट की यातायात व्यवस्था-(ट्रेफिक प्लान)

डायवर्सन व्यवस्थाः
शहर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े/मध्यम वाहन त्रिपुरी चौक, मेडीकल, शास्त्रीनगर से सगड़ा तिराहा तक जा सकेगें। बाद दाहिने टर्न होकर सगड़ा वायपास होकर जावेगें।
सिवनी तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बडे़/मध्यम वाहन तिलवारा पुल से शहर की तरफ नहीं जा सकेंगें आगे बढ़कर सगड़ा वायपास से सगडा चौराहा, शास्त्रीनगर, मेडीकल एंव पाटन वायपास होकर जावेगें।

पार्किंग स्थल-दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल-
लिटिल वर्ल्ड स्कूल मैदान पार्किग
तिलवारा नया पुल के नीचे पार्किग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!

Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to verify temporary file contents for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:51 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 51