Friday, December 5, 2025

JABALPUR माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही, 12 चका ट्रक लोड 750 बोरी धान (293 क्विंटल 90 किलो) सहित चुराने वाले आरोपी 24 घंटे के अंदर पकडे गये

चोरी गया 12 चका ट्रक एवं 750 बोरी धान कुल कीमती 16 लाख 650 रूपये का जप्त

थाना माढोताल में दिनांक 3-2-23 की शाम लगभग 5 बजे हीरालाल अहिरवार उम्र 43 वर्ष निवासी तिलवारा रविदास मंदिर के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने जनवरी वर्ष 22 में 12 चका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5004 लोन से खरीदा था जिसे वह चलाता है दिनांक 2-2-23 को अर्ष इंडस्टीज खजरी खिरिया वायपास से मिल के मालिक अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि बलराज वेयर हाउस शहपुरा भिटौनी जबलपुर से धान लोड कर अर्ष इंडस्टीज लाना है तो वह अपना ट्रक लेकर बलराज वेयर हाउस शहपुरा भिटौनी गया जहॉ से 750 धान की बोरी लोड किया था बोरियों में लाल धागे से मशीन सिलाई है शहपुरा के ओम साई धर्मकांटा में वजन कराया, धान की बोरियों का कुल वजन 293 क्विंटल 90 किलो था, वह ट्रक में धान की बोरियों के लोड करके शहपुरा से अर्ष इंडस्टीज खजरी खिरिया के लिये शाम 6 बजे निकला था एवं शाम लगभग 7-30 बजे खजरी खिरिया वायपास में सैफ धर्मकांटा में तौल कराया इके बाद लोडिंग ट्रक के अर्ष इंडस्टीज के मैदान में खड़ा किया था और इंडस्टीज के मैनेजर राकेश पाण्डे एवं मालिक अरविंद अग्रवाल के बताया तथा धान के मूल कागज मिल में जमा कर दिया था । रात होने से लोडिंग ट्रक खड़ा करके अपने घर आ गया था । आज सुवह लगभग 9 बजे अर्ष इंडस्टीज खजरी खिरिया वायपास आकर देखा देखा तो उसका ट्रक गायब था, उसने मैनेजर के बताया एवं आसपास तलाश करता रहा, पता नहीं चला है उसका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5004 कीमती लगभग 10 लाख रूपये एव ट्रक में लोड धान कीमती लगभग 16 लाख 650 रूपये है । कोई अज्ञात चोर उसका ट्रक लोड धान सहित चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशन पर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा तत्काल सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये पतासाजी हेतु सूचित किया या है इसके साथ ही अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार िंसह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढेताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

image 25
        दिनाँक 3/4-2-2023 की दरम्यानि सारी रात्रि मे शहर से बाहर आने-जाने वाले सभी ट्रक चालक व ट्रकों की सूक्ष्मता से तलाशी ली गई तथा घटना स्थल के मार्ग में पड़ने  वाले सीसीटीव्ही के फुटेज खंगाले गये।
           पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि  चोरी गया 12 चका ट्रक एमपी 20 एचबी 5004 पनागर बायपास के पास मुड़िया चौराहा मातेश्वरी ढाबा के पास खड़ा है तथा ट्रक में एक व्यक्ति बैठा हुआ है । सूचना   पर थाना माढ़ोताल की टीम द्वारा  तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ चोरी गया ट्रक खड़ा मिला, ट्रक में बैठा युवक  पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिकेत पटेल  उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नुनियाकला पनागर  बताया जिससे सघन पूछताछ की तो अनिकेत पटेल ने बताया कि  दिनाँक 03/04/2023 को मैंने बिपिन नामदेव व अन्य साथियों के साथ मिलकर अर्ष इंड्रस्ट्रीज राईस मिल से चोरी किया था तथा ट्रक में लोड 750 बोरी धान (293 क्विंटल 90 किलो) की बोरियाँ बम्हनौदा पनागर में अपने रिश्ते के पड़े पापा राजेश पटेल के घर में रखवा दिया   तथा खाली ट्रक लेकर यहाँ आ गया ।  

राजेश पटेल निवासी बम्हनौदा के यहाँ दबिश देते हुये राजेश पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी बम्हनौदा थाना पनागर को अभिरक्षा मे लेते हुये घर में रखी 750 बोरी धान के संबंध में पूछताछ की गई जिसने बताया कि अनिकेत पटेल व बिपिन नामदेव ने 750 बोरी धान उसके घर में रखवाई है ।
बिपिन नामदेव निवासी बेलखाड़ू की तलाश की गयी जो नहीं मिला , फरार विपिन नामदेव की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका – चुराया हुआ ट्रक धान सहित जप्त करते हुये अरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक आर पी अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, कपिल कौरव, आरक्षक शशि प्रकाश, सचिन जैन, हरनाम सिंह, संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores