Home देश JABALPUR : महिला पहलवानों के द्वारा लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान

JABALPUR : महिला पहलवानों के द्वारा लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान

0
JABALPUR : महिला पहलवानों के द्वारा लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान

जबलपुर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरद सिंह के ऊपर महिला पहलवानों के द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर सरकार बैकफुट मे नजर मे आ रही है। मामले मे जबलपुर आए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से बयान दिया है। जबलपुर प्रवास मे उन्होंने कहा कि मैं इस विषय में कुछ बोलना नही चाहूंगा, मेरा व्यक्तिगत मानना है, कि राजनीतिक ज्यादा है बाकी कम है। केंद्रीय सड़क एंव उड्डयन मंत्री आज जबलपुर दौरे पर है। इसके साथ केंद्रीय मंत्री सांसद खेल महोत्सव में भी शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जबलपुर मे आज सड़क एवं परिवहन विभाग व उड्डयन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि विभाग मे जो काम चल रहें है, उन कामों की समीक्षा की जा रहीं है। वही जबलपुर – मंडला की वह सड़क जिस पर कि नितिन गड़करी ने माफी मांगी थी, उस सड़क की वर्तमान हालत पर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि मैं अभी उस रोड पर गया नही हूं, इसलिए कुछ बोल नही सकता।

सड़क परिवहन एवं उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने जबलपुर में करीब एक घंटे तक अधिकारियों की बैठक ली। और बैठक में चर्चा के दौरान सुझाव भी लिए गए, साथ ही नए कामों में और क्या किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा हुई।इसके अलावा उन्होंने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की स्टेटस रिपोर्ट भी केंद्रीय मंत्री ने देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here