Friday, December 5, 2025

JABALPUR मंदिर के दरवाजे एवं दान पेटी का ताला तोडकर दान पेटी से रूपये चुराने वाला 1 आरोपी तथा मोटर सायकिल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना रांझी में दिनंाक 12-3-23 की सुवह लगभग 9 बजे भल्लू रजक उम्र 48 वर्ष निवासी सर्रापीपर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के सामने दुर्गा मंदिर एवं हनुमान जी का मंदिर है हनुमान जी के मंदिर में लोहे की दान पेटी दीवाल में लगी है जिसमें ताला लगा रहता है पंडित ललित मिश्रा द्वारा रोज सुवह शाम पूजा पाठ एवं आरती करते हैं जिमसे मोहल्ले एंव आसपास के लोग भी पूजा पाठ में सम्मलित करते हैं पूजा पाठ करने वाले लोगों द्वारा दान पेटी में दान की राशि डालते हैं जिसका संचालन सर्रापीपर विकास संगठन द्वारा साल में रामनवमीं के समय संगठन के समक्ष पेटी का ताला खोलते हैं जिसमें लगभग एक वर्ष में 15 हजार रूपये निकलते हैं । आज दिनाक 12-3-23 को सुवह लगभग 6-30 बजे हनुमान मंदिर के मेन दरवाजा का ताला टूटा था और मंदिर के अंदर झांककर देखा तो दान पेटी का ताला टूटा था और पेटी का पल्ला ऊपर उठा हुआ था तब पंडित जी ने उसे फोन पर जानकारी दी कि मंदिर में चोरी हो गयी है । रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मिले वीडियो फुटेज मंे साहिल गोटिया जैसा लग रहा है, जो कि पूर्व में चोरी के प्रकरण में पकडा जा चुका है तथा अभी अभी जेल से छूट कर आया है, संदेही साहिल गोटिया को सर्रापीपर के पास दबिश देते हुये पकडा गया, पूछताछ की गयी तो साहिल उर्फ कार्तिक पिता रज्जन गोटिया उम्र 19 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी का रहने वाला बताते हुये अपने छोटे भाई राजू गोटिया एवं सनी जांगडे के साथ मिलकर सर्रा पीपर मंदिर से दान पेटी का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार करते हुये हिस्से में 3 हजार रूपये मिलना एवं मिले हुये रूपये नशे में खर्च कर देना तथा कुछ चिल्लर पैसा घर मे रख देना बताया। साहिल के निशादेही पर चुराये हुये रूपयो में से 430 रूपये घर से जप्त करते हुये फरार राजू गोटिया एवं सनी जांगडे की तलाश जारी है।

            इसी प्रकार थाना रांझी में दिनॉक 18-3-23 को अब्दुल कादिर उम्र 49 वर्ष निवासी अमखेरा गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बडा पत्थर कलारी में सेल्समेन का काम करता है। दिनॉक 17-3-23 को वह अपनी मोटर सायकिल स्प्लेण्डर क्रमंाक एमपी 20 के जे 8381 को कलारी के सामने खडे करके काम कर रहा था, काम करने के उपरांत उसने जब मोटर सायकिल देखी तो जहॉ उसने मोटर सायकिल खडी की थी वहॉ से मोटर सायकिल गायब थी, आसपास तलाश किया नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर उसकी मोटर सायकिल चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
           दौरान  तलाश पतासाजी कें सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि रक्षा नगर कालोनी निवासी सोनू गुप्ता जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है एक मोटर सायकिल ले जाते देखा गया हेै। सोनू गुप्ता  उम्र 44 वर्ष निवासी रक्षा नगर  को तलाश करते हुये अभिरक्षा लिया गया,  पूछताछ करने पर सोनू गुप्ता ने कलारी के सामने से मोटर सायकिल चुराना स्वीकार करते हुये चुराई हुई मोटर सायकिल अपने घर में छिपाकर रखना बताया आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- मंदिर के दरवाजे एंव दान पेटी का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी तथा मोटर सायकिल चुराने वाले आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू, उप निरीक्षक गनपत लाल, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक अशोक पाण्डे, दिनेश तिवारी, रामराज राठौर, आरक्षक विवेक धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores