Jabalpur फरार शातिर बदमाश 4 सुअर मार बम सहित गिरफ्तार, लंबित 2 प्रकरण एवं 122 जाफौ के वारंट में भी गिरफ्तार कर कराया गया केन्द्रीय जेल में निरूद्ध

0
82

थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनांक 17-2-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पावर हाउस के सामने बदमाश सत्यम कुशवाहा एक काले रंग की पन्नी में देशी सुअर मार बम लेकर किसी को मारने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां बदमाश सत्यम कुशवाहा काले रंग की पन्नी हाथ में लिये खड़ा दिखा जिसे अभिरक्षा में लेते हुये पन्नी को चैक करने पर 4 सुअरमार रखे मिले, आरोपी सत्यम कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी इंद्रानगर रांझी के कब्जे से 4 नग सुअर बम जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी सत्यम कुशवाहा शातिर बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना रांझी में पूर्व से हत्या का प्रयास, बलवा, अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट एवं तोडफोड, आकबारी एक्ट, छेडछाड, एससीएसटी एक्ट आदि के 11 अपराध पंजीबद्ध है। वर्तमान में अवैध वसूली एवं मारपीट, तोडफोड के प्रकरण में फरार चल रहा था । जिसके जिसके विरूद्ध 122 जाफौ के तहत कार्यवाही करते हुये एस.डी.एम. रांझी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। एसडीएम रांझी द्वारा 122 जाफौ के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केंद्रीय जेल मे निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया था जिसमे भी गिरफ्तारी की जाना शेष थी। थाना रांझी के लंबित दोनों प्रकरणों में एवं जारी 122 जाफौ के गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये केंन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी से सुअरमार बम जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र सोनी, पुष्पराज परते की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here