थाना पनागर में 10-3-23 की रात लगभग 00-30 बजेे श्रीमती उपमा चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी शिवनगर गोहलपुर वर्तमान पता बाजनामठ पठानी मोहल्ला पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 9-3-23 को अपनी स्कूटी से पति राहुल राज सिंह चौहान , लडके रूद्रसिंह चौहान के साथ गोहलपुर शाम लगभग 5 बजे गयी थी वहां से नाश्ता कर वापस बालाजी सिटी आफिस के सामने पहॅची जहां चौकीदार रामलाल पटैल, मोहल्ले की पूजा दीदी एवं उनके पति नवीन दुबे सभी खड़े थे उसके पति ने वहंीं गाड़ी रोक ली और हमलोग आपस में बातचीत करने लगे तभी एक मोटर सायकल एवं काले रंग की कार जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 19 सीसी 7966 लिखा था जिसे सुलभ प्रताप सिंह चला रहा था उसके पास आकर कार रोकी और 3-4 लड़के हाथ मे बेसबाल के डंडे लिये उतरे जो उसके पति राहुल राज केा बेसबाल के डंडे मारपीट कर घसीटकर गाड़ी में बैठा लिये वह चिल्लाने लगी एवं बचाने की केाशिश की तो उसके पैर ,उसके बेटे रूद्र के माथे में चोट पहुॅचा दिये। उसके मोबाइल पर सुलभ के मोबाइल नम्बर से व्हाटसएप पर कॉल आया उसके पति से सुलभ ने बात करायी पति राहुल राज ने घर में रखे 35-40 लाख रूपये पिता के साथ लेकर कटनी तक आने और वहां से आगे का पता बताने पर सुलभ के घर सतना जाने की बात कही, उसके पति केा सुलभ कहीं बंधक बना कर रखा ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम मौके पर पहुंची। रिपोर्ट पर धारा 323, 324, 365, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम छिरहई चौकी मनकवारा थाना मनगवॉ जिला रीवा में दबिश देते हुये सुलभ प्रताप सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने विपिन सिंह एवं धनंजय सिंह के साथ मिलकर राहुल राज सिंह चौहान को रूपये के लेनदेन के चलते अपहृत करना स्वीकार किया। आरोपी विपिन सिंह एवं धनंजय सिंह दोनों निवासी ग्राम छिरहाई थाना मनगवॉ जिला रीवा को भी अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो अपहृत राहुल राज ंिसह को तालाब किनारे झाडियों में छिपाकर खडी कार में बंद कर रखना बताया। निशादेही पर झाडियों में छिपाकर खडी की हुई टाटा पंच कार जो कि सुलभ प्रताप सिंह के नाम पर है, में अपनी पुरानी किया सिल्टोस कार की नम्बर प्लेट लगा दिया था को चैक किया गया तो कार के अंदर अपहृत राहुल राज ंिसह चौहान मिला, अपहृत एवं आरोपियों को मय टाटा पंच कार के थाने लाया गया । अपहृत को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करते हुये प्रकरण में धारा 364 ए भादवि का इजाफा करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये मुख्य आरोपी सुलभ प्रताप ंिसह को दिनॉक 15-3-23 तक की पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर घटना में और कौन-कौन संलप्ति थे के सम्बंध में सघन पूछताछ की जा रही है।
प्रारम्भिक पूछताछ पर पैसों के लेनदेन को लेकर अपहृत कर मारपीट करना पाया गया है। विस्तृत पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना पनागर उप निरी अंबुज पाण्डे, उप निरी प्रियंका मेहरा, उप निरी आशमा परवीन, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक सुशील त्रिपाठी, आरक्षक विनय जयसवाल, देशपाल सिंह, विवेक चौधरी एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल तथा जिला रीवा थाना मनगवाँ थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल, उप निरीक्षक रामनरेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक नीरज सिंह , सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र बागरी, आरक्षक हीरेन्द्र सिंह, आरक्षक संतोष डाबर, अमित सिंह, यशंवंत सिंह, राहुल, राहुल की सराहनीय भूमिका रही ।