Friday, December 5, 2025

JABALPUR थाना सिहोरा अंतर्गत हुई अंधी हत्या का चंद घंटों में खुलासा

बिना वजह गालीगलौज करने पर दोस्त ने ही की थी चीप के पत्थर से सिर पर हमला कर हत्या,आरोपी पुलिस गिरफ्त में

थाना सिहोरा में आज दिनांक 17-2-23 की सुवह सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 35-40 वर्ष मृत अवस्था में इंदु बर्मन के चाय टपरे के पास पड़ा है सूचना पर थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ सागर कोल उम्र 27 वर्ष निवासी इमलहापुरा सिहोरा ने बताया कि आज सुवह लगभग 5-45 बजे अपने घर से निकलकर पुराना बस स्टेण्ड सिहोरा आ रहा था जैसे ही इंदु बर्मन चाय टपरे के पास बाबाताल सिहोरा पहुॅचा तो देखा कि टपरे के पास एक अज्ञात पुरूष पट हालत में पड़ा था जिसके सिर से बहुत खून निकलकर जमीन पर फैला था, अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। अज्ञात मृतक की शिखानत्गी के प्रयास किये गये जिस पर मृतक की पहचान आकाश कोल उम्र 29 वर्ष निवासी इमलहापुरा सिहोरा के रूप में हुयी।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी एवं एफ.एस.एल. डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटे खंगांले गयी, मिले फुटेज एवं पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक आकाश कोल पल्लेदारी करता था । रात्रि में मृतक आकाश कोल अपने पल्लेदार साथी अमित गिरी गोस्वामी के साथ घूमते हुये देखा गया था। जानकारी लगने पर संदेही अमित गिरी गोस्वामी उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड न. 6 सी.पी. आश्रम के पास सिहोरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने अपने पल्लेदार साथी आकाश की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि रात्रि में आकाश के साथ उसने शराब पी, दोनों घूमते हुये इंद्र बर्मन के चाय के टपरे के पास पहुंचे जहॉ रात लगभग 11-45 बजे आकाश उसके साथ गालीगलौज करने लगा जिसे गालीगलौज करने से मना किया तो आकाश उसे मारने दौड़ा, उसे लगा कि आकाश उसके साथ मारपीट करेगा इसलिये उसने पास ही पड़ा चीप का पत्थर उठाकर आकाश के सिर पर 2-3 बार मारा आकाश सिर मे चोटें आ जाने से गिर पड़ा तो वह वहॉ से भाग कर अपने घर चला गया था।आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 18-2’-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, आरक्षक परमजीत, लक्ष्मी राहुल, हेमंत, राजीव, राजेश, संतकुमार, शुभम की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores