थाना तिलवारा अन्तर्गत हुई अंधी हत्या के घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी तिलवारा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु किया आदेशित
दिनांक 20-2-23 को अर्णव विहार कालोनी तिलवारा के सामने खाली पड़े मैदान के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था जिसके चेहरे एवं सिर के पीछे धारदार ठोस वस्तु की चोट थी।
घटित हुयी घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री शशांक (भा.पु.से.) एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुॅचे । अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास गये जिस पर मृतक की पहचान नीरज लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी चौकीताल थाना भेड़ाघाट के रूप में हुयी, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव के पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा किसी ठोस एवं धारदार वस्तु से चेहरे एवं सिर के पीछे चोट पहुॅचाकर हत्या करना पाये जाने पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
आज दिनॉक 21-2-23 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं घटना स्थल पहुंचे एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण िंसह झारिया को अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देर्शित करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।