थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि आज दिनांक 20-2-23 को अर्णव विहार कालोनी तिलवारा के सामने खाली पड़े मैदान के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के लेकर पहुॅचा, मौके पर मौजूद संतोष झारिया उम्र 36 वर्ष निवासी सगड़ा ने बताया कि वह रेत गिट्टी सप्लायर का काम करता है आज सुवह लगभग 9 बजे उसका ड्रायवर विकास मालवाहक आटो लेकर सगड़ा आयुषी धरा अर्णव बिहार कालोनी के सामने खाली पड़े मैदान पर जहां रेत का स्टाक रखा है रेत भरने गया था जिसने उसे फोन पर बताया कि मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, वह जाकर देखा तो एक व्यक्ति रोड किनारे वाउण्ड्री वाल के अंदर किनारे मैदान के अंदर पट हालत में पड़ा था मृतक काई कलर का जैकेट, काले रंग का जींस एवं लाल जूते पहने हुये है सिर के पास जमीन में खून फैला हुआ है शव से लगभग 40 फिट दूरी पर एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एक्स 6547 खड़ी है, घटित हुयी घटना से वरिष्ठ अधिकारियों के अवगत कराया गया , पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री शशांक (भा.पु.से.) एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुॅचीं। अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास गये जिस पर मृतक की पहचान नीरज लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी चौकीताल थाना भेड़ाघाट के रूप में हुयी, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव के पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा किसी ठोस एवं धारदार वस्तु से चेहरे एवं सिर के पीछे चोट पहुॅचाकर हत्या करना पाये जाने पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में टीम गठित कर लगाई गई है।






Total Users : 13161
Total views : 32012