Home जुर्म JABALPUR थाना ग्वारीघाट अंतर्गत मारपीट में घायल की मृत्यु, तीनों आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

JABALPUR थाना ग्वारीघाट अंतर्गत मारपीट में घायल की मृत्यु, तीनों आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

0
JABALPUR थाना ग्वारीघाट अंतर्गत मारपीट में घायल की मृत्यु, तीनों आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

थाना ग्वारीघाट में 26-3-23 की रात मारपीट में घायल केा उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाने की सूचना पर थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान मेडिकल कालेज पहंुची जहॉ जितेन्द्र उर्फ लल्लू अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छिवला ने बतााया कि 26-3-23 की शाम लगभग 7 बजे वह एवं उसका भाई उमाशंकर परिवार सहित घर पर थे तभी ग्राम छिवला निवासी राजेश अहिरवार, बबलू थापा गोंड़, बड्डू गोंड़ आये राजेश हाथ में लोहे की रॉड तथा बबलू और बड्डू के हाथ में डंडा था जो उसके भाई उमांशकर को आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुये कहने लगे हम लोगों को शासकीय स्कूल के सामने ताश पत्ते खेलने से मना क्यों करता है, उसके भाई उमाशंकर ने कहा कि पत्ते खेलोगे तो पुलिस को शिकायत करूंगा जिससे तीनों उत्तेजित होकर उमांशकर को जान से मारने की धमकी देकर शासकीय स्कूल की ओर चले गये, थोड़ी देर बाद उसका भाई उमाशंकर घर से शासकीय स्कूल की तरफ और वह अपने काम से जिलहरी घाट की तरफ जाने लगा रास्ते में उसकी पत्नी कीर्ति अहिरवार का फोन आया, जो बतायी कि राजेश अहिरवार, बबलू थापा गोंड़, बड्डू गोंड़ ने एक राय होकर शासकीय स्कूल के सामने सड़क पर लोहे की रॉड तथा लाठी, डंडे से जान से मारने की नियत से उमाशंकर के सिर पर प्राणघातक चोट पहुॅचाते हुये तीनों वहां से भाग गये। वह तुरंत पहुंचा एवं अपने भाई केा उपचार हेतु मेडिकल कालेज जबलपुर लाया जहां पर डाक्टर ने चैक कर उसके भाई उमाशंकर उर्फ छोटू अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छिवला को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई की हत्या राजेश अहिरवार, बबलू थापा गौंड़, बड्डू गोंड़ ने की है। घटना की सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक (भा.पु.से.) एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन, फोटोग्राफर आदि पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियेां एवं एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी राजेश अहिरवार, बबलू थापा गोंड़, बड्डू गोंड़ सभी निवासी ग्राम छिवला के विरूद्ध रिपोर्ट पर धारा 294, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी। गठित टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु ग्राम छिवला में दबिश दी गयी, तीनों आरोपी घर से फरार मिले, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आज शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों फरार आरोपी गॉव छिवला आये हुये हैं, पैसो की व्यस्था कर कहीं बाहर भागने की फिराक में हैं, सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर ग्राम छिवला में दबिश देते हुये आरोपी राजेश अहिरवार उम्र 29 वर्ष एवं बबलू गौड उर्फ थापा उम्र 45 वर्ष तथा बड्डू उर्फ रविन्द्र ठाकुर उम्र 22 वर्ष तीनांे निवासी छेवला थाना ग्वारीघाट को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त रॉड, लाठी, डण्डे की बरामदगी के प्रयास जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवी ंिसह तोमर, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश राजपूत, आरक्षक मुकेश मसराम, छत्रपाल निशाद, तरूण मिश्रा, गुड्डू सिंह , राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!