ग्राम पंचायत सिलुवा जिला जबलपुर में एकड़ नेक्स्ट फार्म स्कूल परियोजना के अंतर्गत डॉ रेड्डीज फाऊंडेशन और कोर्टेवा एग्री साइंस के तत्वाधान में विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अंतर्गत खेती में जल के महत्व पर चर्चा की गई उपस्थित कृषको को बताया गया की धान की सीधी बुवाई (DSR) एवं जीरो टिलेज तकनीकी से खेती करने पर काफी कम पानी में भी फसलों की पैदावार अच्छी हो जाती है। कार्यक्रम में 49 कृषक एवं ग्राम पंचायत सिलुवा के सरपंच श्री सत्तू जायसवाल, सम्मानीय कृषक श्री श्यामलाल तिवारी,श्री नर्मदा प्रसाद साहू,श्री सुरेन्द्र पटेल एवं डॉ रेड्डीज फाऊंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।







Total Users : 13157
Total views : 32008