वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा ‘‘आपरेशन शिकंजा के तहत’’ फरार ईनामी उद्घोषित आरोपी की गिरफ्तारी एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहत तथा राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है । थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री के.के. ब्रम्हे ने बताया कि अपराध क्रमंाक 32/2023 धारा 323,324,326,307,341,34 भादवि के प्रकरण में आरोपी सूरज सेन पिता गोपाल सेन निवासी मडफैया सुभाष नगर संजीवनी नगर विगत 4 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। फरार आरोपी सूरज सेन पर 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर विगत 4 माह से फरार चल रहे 5 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी सूरज सेन को चरगवॉ रोड में भरतपुर गॉव में दबिश देते हुये क्राईम ब्र्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह , मुकुल द्वारा दबिश देते हुये पकडा जाकर थाना संजीवनी नगर के सुपुर्द किया गया है।
थाना संजीवनी नगर में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया द्वारा आरोपी सूरज सेन को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।






Total Users : 13157
Total views : 32008