वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका किरचााम के मार्गदर्शन में थाना अधारताल की टीम ने 10 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा ने बताया की विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संजय नगर पहाड़ी के पास में एक महिला जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष एवं एक लड़का जिसकी उम्र 18 वर्ष है, खड़े जो अपने कब्जे में अवैध मादक पदार्थ गंाजा बेचने के लिये रखे हैं, यदि तत्काल दबिश दी जाये तो रंगे हाथ पकडे जायेगे।, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, संजय नगर पहाड़ी के पास पुलिस केा देखकर एक महिला एवं एक पुरूष भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा महिला अपने दाहिने हाथ में कपड़े का थैला रखी थी, पुरूष भी अपने हाथ में कपड़े का थैला लिये था, दोनों से नाम पता पूछने पर अपने नाम प्रेेम कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी संजयनगर पावर हाउस के पीछे अधारताल एवं अल्का मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी संजयनगर पावर हाउस के पीछे अधारताल बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर प्र्रेम कोरी के हाथ में लिये हुये थैले को चैक करने पर पन्नी के अंदर मादक पदार्थ गांजा , पेंट की जेब में वीवो कम्पनी का मोबाइल तथा नगद 470 रूपये रखे मिला इसी प्राकर महिला के थैले की तलाशी लेने पर थैले में मादक पदार्थ गांजा तथा 2 मोबाइल (रेडमी, सेमसंग कम्पनी) एंव नगद 300 रूपये रखे मिली, गांजा तौल करने पर कुल 10 किला गांजा जोना पाया गया।
उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर अजीत उर्फ अप्पू सोनकर निवासी भरतीपुर ओमती के कहने पर गांजा बेचना बताते हुये प्रत्येक खेप पर 2-2 हजार रूपये दोनों को देना बताये। उक्त गांजा भी दोनों को अप्पू सोनकर द्वारा बेचने के लिये देना बताये। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 10 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का, 3 मोबाइल, 770 रूपये नगद जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी अप्पू उर्फ अजीत सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका :- दोनोें आरोपी केा अवैध मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक रामप्रसाद मरावी ,सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन थापा, आरक्षक पंकज, राजेश केवट एवं महिला आरक्षक कृष्णा की सराहनीय भूमिका रही।