एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को IPL क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये हैं निर्देश,जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री का कलेक्शन एजेंट नितिन पाण्डे पकडा गया, नगद 5 लाख रूपये, 1 लैपटाप, 2 मोबाईल, कई बैंकों के एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड तथा एक्सिस वाहन जप्त, मोबाईल में मिले 2 नोट के फोटो, पूछताछ पर मोबाईल में मिले नोट की फोटो दिखाकर सट्टे के 5 लाख रूपये प्राप्त करना किया स्वीकार, कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री एवं सटोरिये के भाई संजय खत्री, विवेक खत्री के कहने पर सट्टे की रकम का लेन-देन करना किया स्वीकार, फोन पे पर मिला लेन-देन का रिकार्ड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में थाना ओमती एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश देते हुये कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के कलेक्शन एजेंट नितिन पाण्डे को पकड़ा गया है।
आज दिनॉक 24-4-2023 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री तथा उसके भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री के लिये सट्टे के पैसों का लेनदेन करता है, इस वक्त भंवरताल गार्डन के पास ग्रे कलर की एक्सिस जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 यूए 0795 है लिये हुये खडा है चल रहे आईपीएल किक्रेट के सट्टे की रकम कहीं से लेकर आया है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती पुलिस के द्वारा दबिश देते हुये मुखबिर के बताये नम्बर की एक्सिस लिये खडे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम नितिन पाण्डे उम्र 35 वर्ष निवासी गिरीराज किशोर वार्ड गुप्तेश्वर गोरखपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो एक्सिस की डिक्की में 4 लाख 99 हजार 900 रूपये एवं लैपटाप तथा जेब में 2 मोबाईल रखे मिला मोबाईल को चैक किया गया तो मोबाईल के फोन पे पर दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्रीें से पैसों का लेन-देन मिला तथा वाट्सअप चेैक करने पर 2 नोट की फोटो मिली जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर दिलीप खत्री के द्वारा भेजे गये उक्त नोट की फोटो दिखा कर सट्टे की रकम 4 लाख 99 हजार 900 रूपये प्राप्त करना स्वीकार किया। इसके साथ ही बैग में कई बैंकों के एटीएम एवं क्र्रैडिट कार्ड मिले हैं जिसके सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
नितिन पाण्डे के कब्जे से नगद 4 लाख 99 हजार 900 रूपये, 1 लैपटाप, 2 मोबाईल, एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 यू.ए. 0795 जप्त करते हुये थाना ओमती में नितिन पाण्डे एवं कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री, तथा सटोरिये के भाई संजय खत्री, विवेक खत्री के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुये सघन पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका– क्रिकेट के सट्टे के पैसों का लेन-देन करने वाले कलेक्शन एजेंट को पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के निर्देशन में उप निरीक्षक विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक अतुल, आरक्षक प्रमोद, आरक्षक विक्रम , राजेन्द्र, अजीत, ओमनाथ, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, बालगोविन्द, शर्मा, प्रभात ंिसंह, आरक्षक जयप्रकाश, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक दुर्गेश, दीपक मिश्रा, कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अभिषेक पाण्डे, की सराहनीय भूमिका रही।