जबलपुर के बरगी में अवैध शराब तस्करी को लेकर दो गुट इस कदर भिड़े कि शराब सड़क पर बिखर गई। विवाद की जानकारी लगने पर जब पुलिस का अमला पहुंचा पर वो भी हैरान हों गया।जानकारी के मुताबिक, विबाद वाले गुटों में से एक को BJP नेता तो वहीदुसरे गुट को शराब माफिया चलाता है, विवाद का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
पूरा मामला बरगी नगर में अवैध शराब की तस्करी और बेचने को लेकर दो गुट के बीच का बताया जा रहा है, जिसमे एक गुट भाजपा नेता गोलू का वही दूसरा शराब माफिया मुकेश पटेल से जुड़ा है।ममले में एसपी ने कार्रवाई करने को लेकर बरगी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को फटकार लगाई। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता के गुर्गे बाइक में शराब की तीन पेटी लेकर जा रहें थे जिन्हें कि बीच में दूसरे गुट के लड़कों ने रोक लिया। इस दौरान दोनों गुटों का विवाद हुआ जिससे शराब की बोतले सड़क पर बिखर गई।







Total Users : 13152
Total views : 31999