JABALPUR अवैध रूप से परिवहन कर लाई गई 27 हजार 500 पाव देशी शराब कीमती लगभग 21 लाख रूपये की लोडिंग 407 वाहन सहित जप्त

0
90

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

       आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा  तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय / प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में क्राइम ब्रांच एवं  थाना गोराबजार की टीम को अवैध रूप से परिवहन कर लाई गई देसी शराब 27 हजार 500 पाव कीमती लगभग 20 लाख 63 हजार कि मय लोडिंग वाहन के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है।

       थाना प्रभारी गोराबजार श्री विजय सिंह परस्ते ने बताया कि क्राइम ब्रांच को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भोंगाद्वार देशी कलारी के पास अवैध रूप से चार पहिया लोडिंग वाहन में शराब लोड कर विक्रय हेतु लाई गई है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई भोंगाद्वार कलारी के पास वाहन क्रमांक MP20-GB- 9927 का चालक पुलिस केा देखकर वाहन की चाबी लेकर भाग गया, 407 लोडिंग वाहन क्रमांक MP20-GB-9927 के पीछे एक व्यक्ति वाहन से शराब उतारने के लिये रस्सी खोल रहा था जो भी पुलिस को देखकर भाग गया , लोडिंग वाहन को चैक करने पर खाकी रंग की 550 पेटी देशी शराब कि लोड मिली , चेक करने पर  प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 27 हजार 500 देसी शराब के  पाव कीमती लगभग 20 लाख 62 हजार 500 रूपये के पेटियों में भरे मिले,  उक्त शराब मय लोडिंग 407 वाहन के जप्त करते हुये वाहन चालक, शराब ठेकेदार एवं एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियों की सरगर्मी से  तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका– अवैध शराब केा मय लोडिंग वाहन के जप्त करने में थाना गोराबजार की उप निरीक्षक संगीता चौधरी, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, महिला आरक्षक लिली तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

image 34

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here