पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक नितिन पाण्डे के नेतृत्व में थाना अधारताल, हनुमानताल, मदनमहल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, निर्भय नगर नेता कालोनी स्थित खेरमाई मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, घेराबंदी कर 13 जुआडियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अब्दुल रशीद निवासी आनंद नगर, भानू सतनामी निवासी व्हीकल मोड़ मड़ई थाना रांझी, सूरज चक्रवर्ती निवासी व्हीकल स्टेट रांझी, लक्ष्मण श्रीपाल निवासी रविदास नगर रांझी, शोएब अख्तर निवासी अहमद नगर कटरा, कमलदीप चौधरी निवासी बड़ा पत्थर रांझी, जरताप आलम निवासी कटरा, जाफर खान निवासी आनंद नगर मोहरिया थाना हनुमानताल, मोह. फिरोज अंसारी निवासी कटरा, रोहित जैन निवासी दीनदयाल उपाध्याय वार्ड विजयनगर, बाबल अली निवासी राजा बाबा की कुटी मोहरिया थाना हनुमानताल, अब्दुल जावेद अख्तर निवासी आनंद नगर, हसन मंसूरी निवासी ठक्कर ग्राम हनुमानताल बताये, जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 31 हजार 200 रूपये 7 मोबाइल एवं 9 दुपहिया वाहन जप्त किये गये, सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फडबाज सैफू की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नितिन पाण्डे, थाना मदनमहल के प्रधान आरक्षक अशोक दुबे, सतीश कुमार, थाना अधारताल उप निरीक्षक रामकिशोर राजभर, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र, थाना हनुमानताल के सहायक उप निरीक्षक के.के. दुबे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बिष्ट, आरक्षक जनार्दन सिंह, समरेन्द्र सिंह, जय किशोर, हरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही
JABALPUR अधारताल, हनुमानताल एवं मदनमहल पुलिस की संयुक्त टीम का जुआ के फड़ पर छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार, फड़वाज सैफू की तलाश, नगद 31 हजार 200 रूपये, 7 मोबाइल , 9 दुपहिया वाहन जप्त
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004