
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्रीमति प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनॉक 13-3-23 को महिला सम्बंधी अपराधों, बलात्कार, गुम बालक/बालिकाओं के लंबित प्रकरणों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), की उपस्थिति में की गयी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल, ए.आई.जी. महिला सुरक्षा जबलपुर जोन श्री ऋषि सरोठिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंकिता खातरकर, महिला थाना प्रभारी श्रीमति प्रति तिवारी उपस्थित रहे। आपके द्वारा महिला सुरक्षा के लिये जबलपुर में चलाई जा रही ‘‘आपरेशन ओजस्विनी’’ की सराहना की गयी। इसके साथ ही आपने भ्रमण करते हुये महिला थाना एवं थाना सिविल लाईन में संचालित उर्जा डेस्क का भी अवलोकन किया तथा जबलपुर पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा सम्बंधी किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की गयी, साथ ही पुराने रिकार्ड को नष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया।







Total Users : 13156
Total views : 32004