कभी फौलादी मुट्ठी, कभी आंखों से अंगारे बरसाते सनी देओल ने फिर कर दिखाया है कुछ ऐसा, जो सिनेमा की किताबों में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। एक फिल्म जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि 15 दिनों में ऐसे रिकॉर्ड्स तोड़े कि आलोचक भी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘जाट’ की—जिसने अपने गुस्सैल अंदाज से न सिर्फ स्क्रीन पर आग लगाई, बल्कि सिनेमा हॉल के दरवाजे पर भीड़ की लाइनें भी खींच दीं। अब सवाल यह नहीं है कि फिल्म कितनी चली… सवाल यह है कि कौन-सा रिकॉर्ड बाकी रह गया है?
10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट ने आधे महीने में कमाई और रिकॉर्ड्स का ऐसा संगम दिखाया, जैसा सनी देओल के करियर में कम ही देखने को मिला। सिर्फ 15 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके साथ ही 75 बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं। शुरुआती 11 दिनों में फिल्म ने 75.18 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद 12वें दिन 1.85 करोड़, 13वें दिन 1.88 करोड़ और 14वें दिन 1.3 करोड़ की कमाई दर्ज की गई। 15वें दिन के आंकड़े अभी आंशिक हैं, लेकिन ट्रेंड्स बता रहे हैं कि ‘जाट’ रुकने का नाम नहीं ले रही।
फिल्म ने इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग (9.62 करोड़ रुपये) ली है, जो सिर्फ छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स से पीछे रही। मगर असली धमाका तब हुआ जब ‘जाट’ ने पहले से रिलीज हुई 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर दिया—इमरजेंसी, बैडऐस रविकुमार, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए। यही नहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सनी देओल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, गदर 2 को छोड़कर।
सनी देओल के 1983 से अब तक के करियर को देखें तो ‘जाट’ ने उनकी 59 फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड्स को पछाड़ दिया है। केवल गदर 2 ही इससे आगे है। 2001 की गदर (76.88 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए जाट ने बता दिया कि सनी पाजी की दूसरी पारी अब सिर्फ उम्मीदों पर नहीं, नतीजों पर चल रही है। फिल्म ने डर, बॉर्डर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और सनी देओल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी जाट एक मसाला पैक्ड एक्शन-ड्रामा है, जिसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर नजर आ रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन जिस अंदाज में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, वह अपने निवेश से कहीं ज्यादा लौटाकर देने का वादा कर रही है। साउथ के चर्चित कलाकार जगपति बाबू और राम्या कृष्णन की मौजूदगी ने फिल्म को अखिल भारतीय अपील दी है।






Total Users : 13152
Total views : 31999