IT Park Rewa: रीवा में 30 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटी पार्क के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू

0
123

रीवा। विकास के पथ पर अग्रसर रीवा शहर की उपलब्धियों में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। शहर के भीतर एक भव्य आई पार्क बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले रीवा में आई पार्क निर्माण वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। जिसके बाद अब जमीन आंवटन किया जाना है। तमाम अड़चनों को दूर करने के लिए संभागीय कमिश्नर ने बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है।

image 37

बता दें कि शनिवार कमिश्नर कार्यालय में संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रीवा जिले के दो तथा सीधी जिले के एक प्रस्ताव पर विचार किया गया। समिति ने रीवा जिले के एक तथा सीधी जिले के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि रीवा में आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव में लोक निर्माण विभाग तथा विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। यदि किसी विभाग को पूर्व में भूमि आवंटित की गई है और विभाग द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है तो उस विभाग से जमीन को वापस लेने का प्रस्ताव भेजें। इसके बाद यदि किसी विभाग को आवश्यकता हो तो उसे जमीन आवंटित करें।

image 38

6 मंजिला बनेगी बिल्डिंग
बता दें कि रीवा शहर में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापक विस्तार की संभावनाओं के लिए लगभग 30 करोड़ की लागत से 6 मंजिला आईटी पार्क बनाया जाएगा। जिसमें देश की नामी आईटी कंपनियों के आने की संभावना हैं। माना जा रहा है कि रीवा में आईटी पार्क बनने से इस क्षेत्र के युवाओं के लिए यहीं पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध रहेंगी। और उन्हें बैंगलुरू, हैदराबाद जाने की भी जरूरत कम ही पड़ेगी।

नवाचार को भी मिलेगा बढ़ावा
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट के लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है। यह आईटी पार्क शहर के बीचों-बीच कॉलेज चौक के पास बनाए जाने की योजना है। जिसके आवंटन के संबंधित प्रक्रिया चल रही है। इससे प्रौद्योगिकी पारिस्थिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, इस क्षेत्र में स्वरोजगार व नवाचार को भी जोर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here